Maithili Thakur:बिहार चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की मैथिली ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने आरजेडी (RJD) के विनोद मिश्रा को 11730 से अधिक मतों से हराया है. 25 साल की उम्र में मैथिली ठाकुर विधायक बन गई हैं. काउंटिंग के दौरान भाजपा और राजद के बीच कांटी की टक्कर रही, लेकिन मैथिली ठाकुर ने हर राउंड में बढ़त बनाए रखी. अलीनगर से 12 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच ही था.

मैथिली ठाकुर बनी विधायक
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र की अलीनगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इस सीट पर भाजपा की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने 11 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. 25 राउंड की काउंटिंग के बाद मैथिली ठाकुर को 84915 वोट मिले, जबकि राजद के विनोद मिश्रा को 73183 वोट मिले. इस जीत के साथ ही मैथिली ठाकुर बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक बन गई है.

जीत के बाद मैथिली ठाकुर ने कही ये बात
मैथिली ठाकुर ने जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा कि यह जीत अलीनगर की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जीत है. उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य अलीनगर को आदर्श नगर बनाना है और पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए वह पूरी कोशिश करेंगी. मैथिली ने भरोसा दिलाया कि वह क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगी और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी.

मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि अब अलीनगर में विकास की गति और तेज़ होगी.उन्होंने अपनी जीत का श्रेय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिया, जिनमें अमित शाह, जे.पी. नड्डा, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी शामिल है. उनके पिता रमेश ठाकुर ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि अलीनगर की जनता ने पार्टी और मैथिली ठाकुर पर जो भरोसा जताया है, वह उसे पूरा करेंगी. जीत के बाद अलीनगर में मैथिली ठाकुर और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.

अलीनगर विधानसभा सीट के परिणाम
- अंतिम राउंड (25वें राउंड): मैथिली ठाकुर (भाजपा) – 84915 वोट, विनोद मिश्रा (राजद) – 73185 वोट, अंतर – 11730 वोट
- 20वें राउंड: मैथिली ठाकुर – 70044 वोट, विनोद मिश्रा – 63090 वोट, अंतर – 6954 वोट
- 15वें राउंड: मैथिली ठाकुर – 51879 वोट, विनोद मिश्रा – 47683 वोट, अंतर – 4196 वोट
- 7वें राउंड: मैथिली ठाकुर – 25764 वोट, विनोद मिश्रा – 16858 वोट, अंतर – 8906 वोट
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

