Maa Trailer:अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म ” मां ” का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें वह पहली बार किसी भी हॉरर माइथॉलजी फिल्म में नजर आ रही है. पिछले साल आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म “शैतान” थोड़ी अलग फिल्म थी वहीं अब काजल फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं जिसमें वह अपने बच्ची को बचाने के लिए शैतान से सामना कर रही है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अभिनेत्री ने अपने दमदार एंट्री ली और इस इवेंट पर उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी और इस दौरान अजय देवगन भी मौजूद थे.

काजोल ने कही ये बात
फिल्म मां के ट्रेलर लॉन्च पर काजल में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा यह उनकी पहली माइथो- हॉरर फिल्म है. और इसके किरदार की तैयारी के सवाल पर काजोल ने कहा मैं ज्यादा किरदार के प्रिपरेशन में भरोसा नहीं रख करती हूं। पूरी टीम मिलकर काम करती है तब एक अच्छी फिल्म बनती है.
अजय देवगन ने बोले शैतान फिल्म से नहीं कर सकते तुलना
हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों से कंपेयर करने और उसकी कहानियों के सवाल पर अजय देवगन ने कहा कि हमारे पास माइथो है, इस पर कहानी बनाना जरूरी था. हॉलीवुड वालों ने कहानी क्रिएट की है हमारे पास असली कहानी है बस उसे एक्सप्लोर करना बेहदत जरूरी है . मां फिल्म की शैतान फिल्म से तुलना पर अजय देवगन बोले दो फिल्म की तुलना नहीं कर सकते. उम्मीद है लोगों को यह फिल्म भी पसंद आएगी.

अजय देवगन ने कहा कि पहले हॉरर फिल्मों को मेन स्ट्रीम नहीं माना जाता था और पता नहीं लोगों ने कभी बड़ी स्टार कास्ट के लिए प्रयास क्यों नहीं किया. लेकिन अब ऐसा हो रहा है तो अच्छा है. ट्रेलर लॉन्च के इवेंट अजय देवगन से बेटी निशा देवगन के फिल्मों में एंट्री और मां फिल्म में बेटी बनने के रोल में नीसा को कास्ट करने का सवाल किया गया जिसपर अभिनेता ने कहा कि फिलहाल नीसा को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है.
हॉरर फिल्म के सवाल पर बोली काजोल
अभिनेत्री काजोल ने अपने करियर में पहली बार हॉरर फिल्म करने के सवाल पर कहा मुझे कभी भी हॉरर फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया और अब उनके प्रोडक्शन में मौका मिला. पहले कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर हॉरर फिल्मों की स्क्रिप्ट में ज्यादातर अच्छी नहीं होती थी लेकिन अब अच्छी स्टोरी लाइन है और हम अच्छी फिल्में बना रहे हैं.

एथनिक लुक में नज़र आई काजोल
फिल्म मां ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल का लोग बहुत एथनिक और ग्लैमरस रहा. उन्होंने काले रंग की साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने स्टाइलिश तरीके से कैरी किया. उनका ब्लाउज गोल्डन वर्क वाला था जो उनके लुक को और भी रोल बना रहा था. उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी हाथों में चूड़ियां और खुले बाल रखे थे जो उनके ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट कर रहा था.

अभिनेत्री को सपोर्ट करने उनके पति और अभिनेता अजय देवगन के साथ उनके बेटे युग भी नज़र आए. बता दें कि मां फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस फिल्म में माधवन भी नज़र आए. माधवन दोइतो के किरदार में दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें:Sikandar: ये क्या! सलमान खान के फिल्म की डूबी लुटिया बस इतने पर सिमटी फिल्म की कमाई