LSG vs CSK:आईपीएल 2025 का 30 वा मुकाबला बहुत रोमांचक रहा और इस मौच में चैन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह दूसरी जीत अपने नाम दर्ज कर ली है. लखनऊ ने 167 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल की. चेन्नई सुपर किंग्स के जीत में एमएस धोनी और शिवम दूबे की जोड़ी ने कमाल कर दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 57 रनों की पार्टनरशिप शेयर की.

दुबे ने 43 रन बनाकर नाबाद पारी खेली वहीं धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाकर शानदार पारी खेली. इस मैच में रचिन रविंद्र ने 37 और शेख रशीद ने 27 रन बनाएं. लखनऊ की तरह से कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाया. वहीं लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए और वहीं रवींद्र जडेजा और मथिशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए.

एमएस धोनी और दुबे रहे जीत के हीरो
लखनऊ सुपर जायंट्स और चैनल सुपरकिंग्स किंग के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. चैनल ने लखनऊ द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के बाद हासिल किया.इस जीत के हीरो एमएस धोनी और दुबे रहे. धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई वही शिवम दूबे ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की नाबाद पारी खेली और बेहतरीन पार्टनरशिप से जीत के करीब आ गए.
वही लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रनों की हाफ सेंचुरी वाली पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाएं. एमएस धोनी ने इस मैच में अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए और टीम को 3 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई. इस सीज़न में यह चैन्नई की दुसरी जीत है और धोनी को इस मैच का ” प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.”

ऐसा रहा मैच का हाल
IPL 2025 के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चैन्नई सुपरकिंग्स का यह मुकाबला बहुत रोमांचक रहा. लक्ष्य को पाने के लिए शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने मजबूत शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन बनाएं. लेकिन बाद में कुछ विकेट गिरते ही गए लेकिन शिवम दूबे और एम एस धोनी के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन दिया और जबरदस्त बल्लेबाजी की. शिवम दूबे ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए.
वहीं एम एस धोनी ने महज़ 11 गेंदों पर 26 रन बनाएं और एक धक्का और चार चौका भी लगाया. एम एस धोनी की इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चेन्नई ने लखनऊ द्वारा बनाए 167 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इस जीत के साथ जहां चैन्नई की यह दूसरी जीत है वही लखनऊ की यह 7 मैचों में तीसरी बार हार है.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम