Laughter Cheff 2:कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कुकिंग रियालिटी शो ने लोगों का नजरिया बदल दिया है. यह शो सिर्फ कुकिंग ही नहीं सिखाता बल्कि दर्शकों के हंसाने का एक शानदार माध्यम बन गया है. लाफ्टर शेफ के पहले सीज़न को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था वहीं अब सीज़न 2 का भी फिनाले हो गया है और इसके विनर की भी घोषणा कर दी गई है. तो चलिए फिर देर किस बात कि फटाफट जानते हैं कि आख़िरकार इस सीज़न का खिताब किस सदस्य ने अपने नाम किया है और कौन है इस सीज़न का रनरअप?

लाफ्टर शेफ 2 को करण और एल्विश ने जीता
लाफ्टर शेफ सीज़न 2 को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है जिसमें इस सीजन के विनर की नाम की घोषणा की गई है. बता दें कि यह और कोई नहीं बल्कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा है. वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी जोड़ी अली गोनी और रीम शेख की रही. बता दें कि यह सीज़न बहुत मजेदार रहा और इस सीज़न में मशहूर यूटूबर एल्विश यादव भी दिखाई दिए. फैंस को शुरू से ही लगा कि वह सीज़न का खिताब जीत सकते हैं वहीं जज ने भी उनके कुकिंग स्किल्स की सराहना की थी. वहीं करण कुंद्रा ने भी शानदार काम किया और रिपोर्ट की मानें तो फाइनल एपिसोड में दोनों को विनर घोषित किया गया.

रीम और अली रहे रनरअप
लाफ्टर शेफ सीज़न वन में अली गोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और लोग उनके कुकिंग सिकल्स की सिकल्स की बढ़ाई करते नहीं थकते थे वहीं सीज़न 2 में वह दूसरे नम्बर पर रह गए. यानी अली और रीम दूसरी जोड़ी रही जो फाइनल में पहुंची.

लाफ्टर शेफ सीज़न 2 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस सीज़न में जोड़ियां इस प्रकार से थी-
- करण कुंद्रा और एल्विश यादव
- अली गोनी और रीम शेख
- राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक
- समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार
- विक्की जैन और अंकिता लोखंडे
- कश्मीरा शाह और उनके पति कृष्णा अभिषेक
- निया शर्मा और सुदेश लहरी
बता दें कि लाफ्टर शेफ सीज़न 2 के शुरुआत में मनारा चोपड़ा और अब्दू रोजेक भी शामिल थे लेकिन बाद में दोनों ने ही शो को छोड़ दिया जिसके बाद शो में रीम शेख और निया शर्मा ने फिर से एंट्री ली थी.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”