Sunday, August 10, 2025

Khushboo patni एक बार फिर अनिरुद्धाचार्य पर भड़की! पूराना वीडियो शेयर कर कहीं ये बात

Must read

Khushboo patni: एक बार फिर दिशा पाटनी की बहन अनिरुद्धाचार्य पर बुरी तरह भड़कती नज़र आई. बता दें कि कथावाचक इन‌ दिनों अपने अजीब से बयान के वज़ह से चर्चा में है. उन्होंने अपने प्रवचन में एक बार कहा था कि लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियां , 25 साल की लड़की चार जगह वो मुंह मार चुकी होती है. इस बयान पर उनकी कड़ी निंदा हुई है . वहीं एक बार फिर खुशबू पाटनी की बहन भी उनपर बुरी तरह भड़कती नज़र आ रही है और उन्होंने अनुरुद्धाचार्य की एक बार फिर आलोचना की.

Khushboo patni (photo credit -google)

अनिरुद्धाआचार्य पर एक बार फिर भड़की खुशबू

खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाआचार्य बयान 25 साल की लड़कियां , 25 साल की लड़की चार जगह वो मुंह मार चुकी होती है. इस पर‌ वह भड़कती हुई नज़र आई और कथावाचक की कड़ी निंदा की. इस पर दिशा पाटनी को जमकर ट्रोल किया गया और उन्हें बहुत से लोगों ने भला बुरा कहा. ट्रोल होने पर उन्होने करारा जवाब देते हुए अनिरूद्धाचार्य का एक और आपत्तिजनक बयान शेयर किया है. खुशबू ने अनिरुद्धाआचार्य का पुराना बयान शेयर करते हुए कहा -” पढ़ाई के बाद लड़कियां फिल्म देखने जाती है और इसका परिणाम यह होता है कि उनके टुकड़े कर दिए जाते हैं.” इसके अलावा खुशबू पटानी ने कटाक्ष करते हुए कंधो को मजबूत बनाने की एक्साइज भी की. उन्होंने आगे कहा कि आज कल के पाखंडी दीमक की तरह है जो लोगों को खा रहे है.

Khushboo patni (photo credit -google)

खुशबू पाटनी ने की थी अनिरूद्धाचार्य का मुंह तोड़नी की बात

अनिरूद्धाचार्य के बयान पर 25 साल की लड़कियां , 25 साल की लड़की चार जगह वो मुंह मार चुकी होती है…पर भड़कते हुए खुशबू पाटनी ने कहा -” कहता है 25 साल मतलब 25 साल की ओर उससे ज्यादा उम्र की जो लड़कियां हैं , सारी नहीं कुछ जो लिव इन में रहती हैं , वो मुंह मारकर आती है …..4-5 लड़कों का? अगर यह मेरे सामने होता तो मैं इसका मुंह तोड़ देती बता देती कि मुंह मारना क्या होता है? मैं उसे समझा देती कि यह एंटी – नेशनलिस्ट है …. और आपको इन लोगों का सपोर्ट नहीं करना है. याद रखना….. वो कह रहा, लिव इन में लड़कियां मुह मारकर आती है…‌उसने ये क्यों नहीं कहा लड़के लिव‌ इन में रहते हैं वो भी मुंह मारकर आते हैं? क्या लड़की अकेले लिव इन में रहती हैं ? और लिव में रहना क्या गलत है भैया? क्या गलत है इसमें? अगर शादी करके बर्बाद करके एक दूसरे का घरों को…. उससे बेटर यह है कि जो इंसान दिमाग लगा रहा है , मां बाप ने जो शादी शादी का ड्रामा किया है उससे पहले मैं खुद जाकर देख लूं क्या गलत है क्या नहीं.

ये भी पढ़ें:Khushboo Patani:अनिरूद्धाचार्य के विवादित टिप्पणी पर भड़की दिशा पाटनी की बहन! बताया राष्ट्र विरोधी

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article