Sunday, December 7, 2025

Khesari Lal Yadav ने किया Pawan Singh से बगावत! ज्योति सिंह को सपोर्ट

Must read

Khesari Lal Yadav:भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारीलाल यादव नहली में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को विधानसभा चुनाव में अपना खुला सपोर्ट दिया है और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह से बगावत करते हुए जनता से अपील की है कि वह ज्योति सिंह को जींद दिलाने में मदद करें. इसके अलावा खेसारी लाल यादव पार्टी की निष्ठा से ऊपर उठकर मानवता को प्रधान देने की बात की है.

Khesari Lal Yadav (Photo credit -google)

ज्योति सिंह को खेसारी का फुल सपोर्ट

ज्योति सिंह विधान सभा सीटों से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है. उन्हें पति का सपोर्ट तो नहीं मिला लेकिन भोजपुरी सिनेमा के जानेमन है स्टार और पवन सिंह से अनुमान के लिए मशहूर है खेसारी लाल यादव का समर्थन जरुर मिल रहा है. खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह को वोट देने के लिए जनता से खुले आम अपील की है. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने कहा कि उसे महिला को जनता की जरूरत है तो प्लीज उन्हें सपोर्ट करें और उनके लिए वोट करें. क्योंकि वह उनके चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकते हैं क्योंकि खेसारी खुद हाजिरी पार्टी की ओर से छपरा से चुनाव मैदान में है.

Khesari Lal Yadav (Photo credit -google)

खेसारी लाल यादव ने कहा -मैं खुद ही चुनाव लड़ रहा हूं तो मेरे लिए मुसीबत है कि मैं जा नहीं सकता. इसलिए मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि मैं पार्टी का आदमी हूं उसके बावजूद भी इंसानियत मेरे दिल में है. क्योंकि मैं एक पार्टी नहीं बल्कि पार्टी के ऊपर काम करता हूं एक इंसान के तौर मैं सबसे कहूंगा कि उस महिला को आप लोगों को जरूर से जीतना चाहिए क्योंकि वह अकेली है.

Khesari Lal Yadav (Photo credit -google)

जनता से किया वोट का अपील

खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह के लिए वोट की अपील करते हुए कहा – आप लोगों के अलावा उनके पास कुछ है नहीं. मैं सबसे कहूंगा कि इनको आप सब की जरूरत है और मैं अकेले भी कर रहा हूं बिल्कुल कर रहा हूं जबकि मुझे पता है कि मेरी पार्टी का कोई भी कोई उनके सामने खड़ा होगा. लेकिन मैं इंसानियत के नाते ऐसा कह रहा हूं और उसे महिला को आप लोग की जरूर जीताइये, भाभी मां को आप लोग जरूर विजई बनाइए, कम से कम आप लोगों की सेवा में वह महिला लगी रहे. बाकी लोग दुनिया जो भी बोल बड़ा उनको रहती है कम से कम इससे उन्हें में शक्ति मिलेगी आगे लड़ने की.

Khesari Lal Yadav (Photo credit -google)

आगे जब खेसारी लाल यादव से पवन सिंह पर ज्योति सिंह के लगाए आरोपों की बात की तो जवाब देने से मुकर गया और वह बोले कि आपने ज्योति सिंह पर सवाल किया मैंने जवाब दिया लेकिन आप पवन सिंह पर मत पूछिए. मेरी अलग सोच है और उनकी अलग है. खेसारी लाल यादव ने खुलेआम ज्योति सिंह को सपोर्ट कर पवन से बगावत कर लिया है और वह पहले भी ज्योति सिंह को सपोर्ट करते दिखे है. ज्योति सिंह भी बता चुकी है कि खेसारी लाल यादव ने उन्हें फोन पर हर संभव सहायता करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article