Tuesday, August 26, 2025

Katrina Kaif ने दोस्त की शादी में दी जबरदस्त पर्फार्मेंस, “ससुराल गेंदा फूल” गाने पर झूमी एक्ट्रेस!

Must read

Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री Katrina Kaif का एक विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता “ससुराल गेंदा फूल” पर जबरदस्त डांस करते नज़र आ रही है. दरअसल,बीते दिनों अभिनेत्री अपने दोस्त के हल्दी फंक्शन में नज़र आईं थी और यह विडियो वहीं का है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Katrina Kaif

वायरल हुआ Katrina Kaif का डांस विडियो

Katrina Kaif का हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें अभिनेत्री “दिल्ली 6” के गाने पर ठुमके लगाते नज़र आ रही है. दरअसल, बुधवार को अभिनेत्री अपने पति विक्की कौशल,देवर सनी कौशल, अभिनेत्री शरवरी बाघ जैसे हस्तियों के साथ अपने दोस्त के हल्दी सेरेमनी में गई थी.

वहां पर अभिनेत्री ने नीले रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था और अपनी जबरदस्त पर्फार्मेंस देकर शादी में चार चांद लगा दिया.

Katrina Kaif

विडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन

Katrina Kaif के इस विडियो पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका देसी अंदाज और डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोग शादी के बाद उनमें हुए बदलाव की तारिफ कर रहे हैं.

Mahakumbh में नज़र आई थी अभिनेत्री

हाल ही में अभिनेत्री Katrina Kaif को उनकी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते देखा गया था. महाकुंभ में जाने पर अभिनेत्री ने खुद को बहुत भाग्यशाली बताया था और कुंभ में स्नान करने के साथ-साथ अभिनेत्री संध्या के आरती में शामिल हुई थी.

महाकुंभ में अभिनेत्री ने पीले रंग का सूट पहना था जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी और उनका नो-मेकअप लुक था जो लोगों को काफी पसंद आया. अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको सलमान के साथ “Tiger 3” में देखा गया था और अभी उनके आने वाले प्रोजेक्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Mahira sharma ने क्रिकेटर सिराज संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी! कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article