Sunday, December 7, 2025

Karishma Sharma हुई बड़े हादसे की शिकार! चलती ट्रेन से कूदने पर आई गंभीर चोट

Must read

Karishma Sharma:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें वह चलती ट्रेन से कूद गई.यह घटना तब हुई जब करिश्मा शर्मा मुंबई की लोकल ट्रेन में चर्चगेट जा रही थी‌ और उन्होंने साड़ी पहनकर ट्रेन में चढ़ने का फैसला किया था, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी, उनके दोस्त ट्रेन में चढ़ नहीं पाया. इस डर के कारण करिश्मा ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और पीठ के बल गिर गईं, जिससे उनके सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. इस समय वह हास्पिटल में एडमिट है और इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करके रिक्वेस्ट किया है कि वह जल्दी रिकवर होने का प्रार्थना करें.

Karishma Sharma (photo credit -google)

चलते ट्रेन से कूदी एक्ट्रेस

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा करिश्मा शर्मा हाल ही में हादसे की शिकार हो गई है. दरअसल, हाल ही में वह मुंबई की लोकल ट्रेन से कूद गई है और उन्होंने खुद ही इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करके इस पूरी घटना की जानकारी को शेयर किया है. अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर करके बताया कि वह मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थी और ट्रेन में चढ़ते जा रही थीं, ट्रेन में चढ़ते समय स्पीड बढ़ गई और उनके दोस्त ट्रेन ठीक से पकड़ नहीं सके और इस डर से वह चलती ट्रेन से कूद गई जिससे वह बहुत बुरी तरह से घायल हो गई है.

Karishma Sharma (photo credit -google)

अभिनेत्री ने आगे लिखा -“मेरी पीठ में चोट लग गई है ,मेरा सर सूज गया है. मेरे बॉडी पर भी चोट के निशान हैं और डाक्टरों ने एमराई रिपोर्ट करवाने की सलाह दी है जिससे पता चले कि सिर की चोट गंभीर है या नहीं. मुझे एक दिन के लिए निगरानी में रखा गया है. मुझे कल से दर्द हो रहा है लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं.प्लीज मुझे जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें और प्यार भेजे.

Karishma Sharma (photo credit -google)

दोस्त ने कही ये बात

एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की दोस्त ने अस्पताल से उनकी एक फोटो शेयर की है और इसमें लिखा है कि -“‌ विश्वास नहीं हो रहा है कि करिश्मा के साथ ऐसा हुआ है. मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई. उसे कुछ भी याद नहीं है. हमने उसे जमीन पर पड़ा पाया और उसे तुरंत यहां लाया. डाक्टर अभी भी स्थिति को पता लगा रहे हैं.

Karishma Sharma (photo credit -google)

बता दें कि करिश्मा शर्मा बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं और उन्होंने बहुत से लोकप्रिय फिल्मों में भी काम किया है जिसमें वह ” रागिनी एमएमएस रिटर्न्स”, “प्यार का पंचनामा 2″‌ और “उजड़ा चमन” जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी है और इसके अलावा वह वेब सीरीज में भी अभिनय कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article