Kannappa:अक्षय कुमार की फिल्म “कन्नप्पा” में उनके कैमियो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड थी लेकिन हाल ही में उन्हें इस फिल्म को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सेट से हाल ही में उनका एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों ने अक्षय कुमार के स्थान पर टेलीप्रॉन्पटर कुमार बुलाया है.

कन्नप्पा फिल्म को लेकर ट्रोल हुए अक्षय कुमार
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें वह भगवान शिव की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं और उनकी बगल में मां पार्वती के वेशभूषा में काजल अग्रवाल बैठी है. वीडियो के सीन में अक्षय कुमार कुछ सीरियल बात कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो में लोगों ने नोटिस किया कि उनकी आंखें अटपटे ढंग से मूव कर रही हैं.जूम करने से पता चला कि उनकी आंखों की पुतलियां कुछ हिल रही है जैसे वह स्क्रीन से कुछ पढ़ रहे हो. इसके बाद लोगों ने अक्षय कुमार की चोरी पकड़ ली और कहा वह टेलीप्रॉन्पटर से अपने डायलॉग पढ़ रहे है. कुछ लोगों ने उन्हें आंखों में सफेद स्क्रीन देखने का दावा किया.

लोगों ने कहा टेलीप्रॉन्पटर कुमार
एक यूजर ने अक्षय कुमार की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा -” अक्षय कुमार जो कभी पैशनेट और टैलेंटेड एक्टर में गिने जाते थे , अब वह डायलॉग टेलीप्रॉन्पटर से पढ़ते हैं. अब उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. एक समय पर वह एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के बादशाह थे. लेकिन अब वह डायलॉग याद करने की भी परवाह नहीं है.” वहीं दूसरी यूजर ने कहा -” टेलीप्रॉन्पटर कुमार. अक्षय कुमार डायलॉग पढ़ने के लिए टेलीप्रॉन्पटर का उपयोग कर रहे हैं. 40 दिन में फिल्म ऐसे पूरी होती है.”

एक अन्य यूजर ने कहा -“यह बहुत गलत है. स्पेशली जब वह करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं. यह इंसान 100 करोड़ की फीस लेने के अलावा प्रॉफिट में भी शेयर करता है. कम से कम उन्हें डायलॉग तो याद करने चाहिए. मेकर्स और डायरेक्टर इसके लिए मान कैसे जाते हैं?”
इससे पहले भी अक्षय पर लगे हैं आरोप
अक्षय कुमार पर साल 2024 में आई फिल्म “सरफिरा” में भी टेलीप्रॉन्पटर से अपने डायलॉग पढ़ते पाए गए थे. वही कन्नाप्पा फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार 100 करोड रुपए चार्ज कर रहे हैं. इस फिल्म में सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम महज़ 15 मिनट का है. यानी हर मिनट देखने के लिए उन्होंने एक करोड रुपए लिए है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”