Kangana Ranaut:अभिनेत्री कंगना रनौत का हाल ही में डेटिंग एप्स पर दिए गए के बयान ने चारों तरफ सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दे दिया है. उनके बयान के बाद लोगों ने आपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है और वहीं कुछ लोग अभिनेत्री के सपोर्ट में बोल रहे हैं.

कंगना के बयान से छिड़ी जंग
अभिनेत्री ने अपने बयान में डेटिंग एप्स की तुलना हज यात्रा से की और कहा कि लोग पहले अपने पापों को छुपाने की कोशिश करते हैं और फिर हज यात्रा पर जाया करते हैं और इसी तरह लोग डेटिंग एप्स पर अपने असली रूप को छुपाकर दूसरों को धोखा देते है. अब अभिनेत्री के बयान पर लोग तरह-तरह से रिएक्शन दे रहे हैं जिनमें से कुछ कंगना के स्पोर्ट में हैं तो कुछ उनको गलत बता रहे हैं.

अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डेटिंग ऐप्स पर तीखा हमला किया जिसमें उन्होंने समाज का ” गटर “बताया. इस बार उन्होंने निशाना साधा है भारत में बढ़ती डेटिंग एप्स को समाज का गटर बताते हुए कहा कि यह प्लैटफॉर्म असल लोगों के लिए हैं न कि असल “अचीवर्स” के लिए है. अभिनेत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है और जहां लोगों ने इनका जमकर विरोध करते हुए मैं पुरानी सोच वाली कर एक तरफ बताया.
कंगना बोली डेटिंग एप्प आत्म संदेह का परिणाम है
अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है अगर कोई इंसान मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक जरुरतें एक ही साथी से पूरी हो रही है तो उसे दूसरे लोगों से मिलने की जरुरत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि डेटिंग एप्स पर समय बताना इस बात का संकेत हो सकता है या आत्मसम्मान की कमी है, जिसे वो वैलिडेशन यानी दूसरों के तारिफ पाकर भरना चाहते है. अभिनेत्री के अनुसार डेटिंग एप्स पर समय बिताना इस बात का संकेत है कि व्यक्ति वैलिडेशन पाने की कोशिश कर रहा है . उनका मानना है कि यह आत्म संदेह और आत्म सम्मान के कमी के कारण होता है.

भावनात्मक जरूरतों के लिए डेटिंग एप्स का सहारा लेते हैं
कंगना ने हाल ही एक इंटरव्यू में डेटिंग एप्स के बारे में बातचीत करते हुए
कहा कि जो भावनात्मक समस्याएं किसी किसी प्रोफेशनल काउंसलिंग से सुलझाई जानी चाहिए लोग उसे डेटिंग एप्स के माध्यम से हल करने की कोशिश कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि -” हनुमान जब कोई आपकी तरफ आकर्षित होता है तो आप अंदर ही अंदर खुश हो जाते हैं और यही छोटी-छोटी खुशियां लोगों को इन एप्स का आदत लगवा देती है.” अभिनेत्री का कहना है अक्सर लोग भावनात्मक स्पोर्ट के लिए डेटिंग एप्स का सहारा लेते हैं जो बहुत गलत तरीका है. अभिनेत्री के अनुसार डेटिंग एप्स पर लोगों को अस्थायी खुशी महसूस होती है लेकिन यह उनकी गहरी भावनात्मक समस्याओ का समाधान नहीं है और उनका मानना है कि इसके लिए उन्हें डेटिंग एप्स नहीं प्रोफेशनल काउंसलिंग या थेरेपी की आवश्यकता है.

एप्स पर कोई कामयाब लोग नहीं
अभिनेत्री ने आगे बताया कि इन ऐप्स पर असली अचीवर्स नहीं होते हैं जो वास्तव में अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. एक्टैस का मानना है कि है कि अच्छे लोग घर, आफिस, कॉलेज या पारिवारिक परिचय से मिलते है ना कि मोबाइल स्क्रीन पर. कंगना रानाउतके अनुसार 1.4 अरब की जनसंख्या वाले देश में कोई व्यक्ति अपने आस-पास सही साथी नहीं ढूंढ पा रहा है तो समस्या उसी में है.

लोगों ने दिया रिएक्शन
अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है और कुछ लोग उनके बयान का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें गलत बता रहे हैं. सोशल मीडिया इस बयान के बाद दो टुकड़े में हो चुका है. कुछ यूजर्स उन्हें जजमेंटल बता रहे हैं और कुछ का कहना है कि डेटिंग एप्स उन्हें सच्चा जीवन साथी मिला है.एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा -” सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को तो चली.” दूसरे ने लिखा -” इन खुद के इतने सारे रिलेशनशिप रह चुके हैं और यह दूसरों को ज्ञान बाट रही है”. वहीं दूसरे यूजर ने कहा -“तो अब आफिस में बॉस के कहने पर अरेंज मैरिज करना ही क्लासी है? .”वहीं एक अन्य यूजर ने कहा -” मैं अपने पति से डेटिंग एप्स पर ही मिली और वो मेरी लाइफ का प्यार है. एप्स खराब नहीं, लोग होते हैं.” बता कि अभिनेत्री अक्सर विवादों से घिरी रहती है और उनके इस बयान ने चारो तरफ बवाल मचा दिया है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”