Wednesday, April 9, 2025

Kajol की अपकमिंग हॉरर फिल्म “Maa” का पोस्टर हुआ आउट, 27 जून 2025 को होगी रिलीज़!

Must read

Kajol: बॉलीवुड की मशहूर और उम्दा कलाकारों में से एक अभिनेत्री काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. बीते दिनों वो ओटीटी पर एक्टिव थी लेकिन अब लम्बे इंतजार के बाद उन्हें फिर से सिनेमाघरों में देखा जाएगा.

साल 2024 में Horror movie’s ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अजय देवगन की Shaitan, Munijya और Stree 2 ने दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Kajol

अब साल 2025 में भी हॉरर फिल्मों की बारिश होने वाली है. अक्षय कुमार, संजय दत्त और काजोल जैसे बड़े सितारे हॉरर फिल्मों में नज़र आएंगे. अभिनेत्री Kajol की मेथेलॉजिकल हॉरर फिल्म की तो पोस्टर और रिलीज़ डेट भी आ गई है तो चलिए फटाफट जानते हैं फिल्म से जुड़ी अपडेट के बारे में –

Kajol की फिल्म का पोस्टर हुआ जारी!

अभिनेत्री Kajol की Mythological Horror फिल्म का पोस्टर जारी हो गया है. लंबे समय के बाद अभिनेत्री बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है वो भी Horror movie से. यह फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म “Maa” है. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया और इसके रिलीज डेट के बारे में बताया गया.

Kajol

तीन साल बाद अभिनेत्री काजोल बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. अभिनेत्री फिल्म को लेकर सुर्खियों में थी तभी फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया. “मां” फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री intense look में दिखाई दी और उन्होंने अपने बच्ची को सीने से लगाया है और अभिनेत्री और उनके बच्ची के आंखों में डर साफ नज़र आ रहा है. पोस्टर में एक साइड मां काली की फोटो तो दूसरी साइड बुरी शक्ती नज़र आ रही है.

Kajol

कब रिलीज होगी फिल्म?

Kajol की फिल्म “Maa” के पोस्टर के कैप्शन में लिखा था -“नरक यही है…..देवी भी यही है.” अभिनेत्री की यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि 20 जून को राजकुमार राव की फिल्म एक्शन थ्रिलर मलिक आ रही है वैसे तो अभिनेत्री को कोई टक्कर नहीं दे सकता लेकिन यह फिल्म एक्ट्रेस के लिए मुसीबत साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article