Sunday, August 10, 2025

Kajol :भाषा विवाद‌ के बीच हिन्दी भाषा में ना बोलने पर काजोल हुई ट्रोल! बोली -” जिसको समझना है समझ लेंगे….

Must read

Kajol : महाराष्ट्र में हो रहे हैं भाषा विवाद के बीच अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर नेटिजन्स बुरी तरह से गुस्सा हो रहे हैं और एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे है. विवाद इतना बढ़ गया है कि लोग भड़कते हुए उन्हें बॉयकॉट करने की बात कह रहे है और कुछ लोग उन्हें हिंदी फिल्म ना करने की सलाह दे रहे हैं तो चलिए फटाफट इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Kajol (photo credit - google)

क्यों हो रही है काजोल ट्रोल?

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री काजोल को हाल ही में बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद का मामला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ और इसी बीच अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदी भाषी नेटिजन्स पर भड़कती हुई नज़र आ रही है. बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री काजोल महाराष्ट्र राज्य फ़िल्म पुरस्कार में शामिल हुए और एक कार्यक्रम के दौरान काजोल एक रिपोर्टर पर भड़कती हुई नज़र आई और वह इसलिए रिपोर्टर पर भड़कती है क्योंकि उसने अभिनेत्री को हिन्दी बोलने के लिए कहा.

Kajol (photo credit - google)

हिन्दी बोलने पर भड़कीं एक्ट्रेस

महाराष्ट्र राज्य फ़िल्म पुरस्कार में अभिनेत्री काजोल भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित राज कपूर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अभिनेत्री काजोल ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद वहां के लोगों को संबोधित किया और आभार जताया है. इस दौरान उन्होंने अधिकांश समय मराठी और अंग्रेजी बोली. अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जवाब देते हुए मराठी भाषा में जवाब दिए और इसी दौरान जब एक रिपोर्टर ने उन्हें हिन्दी में बात को दोहराने की बात कही तो काजोल का रिपोर्टर पर गुस्सा फूट गया.

Kajol (photo credit - google)

वायरल हुआ अभिनेत्री का वीडियो

हिंदी भाषा में बोले जाने पर टोके जाने पर अभिनेत्री काजोल ने रिपोर्टर से कहा -” अभी मैं हिंदी में बोलूं?” इतना ही नहीं अभिनेत्री ने आगे अभी कहा -” जिसे समझना है वो समझ लेंगे.” काजोल वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है और नेटिजन्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं.

लोगो‌ ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का वीडियो वायरल होने के बाद निटिजन्स अभिनेत्री को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. एक निटिजन्स ने उनसे पूछा -” जब हिंदी भाषा बोलने से दिक्कत है तो हिंदी में फिल्म क्यों करती हो?” एक अन्य यूजर ने लिखा -” इसको मराठी के साथ इन्लिग बोलने में कोई दिक्कत नहीं है , लेकिन हिंदी बोलने से दिक्कत है.” बता दें कि राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने अपने एक्स अकाउंट से काजोल का यह वीडियो शेयर किया है.

Kajol (photo credit - google)

वहीं काजोल का ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. यह सच है कि उन्होंने माराठी भाषा में भाषण दिया और अंग्रेजी में भी बात की लेकिन इसके अलावा उन्होंने हिन्दी भाषा का भी उपयोग किया. लेकिन काजोल का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें रिपोर्टर से वह कह रही है कि -” अभी मैं हिन्दी में बोलूं? वहीं अभिनेत्री काजोल की वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उन्हें “मां” फिल्म में देखा गया था.

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article