Sunday, December 7, 2025

Jyoti Singh:हार के बाद भड़की पवन सिंह की पत्नी! चुनाव दोबारा कराने की मांग

Must read

Jyoti Singh:बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, जिससे सस्पेंस खत्म हो गया है. भोजपुरी सितारों के भाग्य का फैसला हो गया है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद ज्योति सिंह का पहला रिएक्शन सामने आई है तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार उन्होंने क्या कहा?

Jyoti Singh (photo credit -google)

हार के बाद ज्योति सिंह का रिएक्शन

ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में कालाकांकर से निर्दलीय उम्मीदवार थी और चुनाव से पहले ना रात देखा और ना दिन घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से वोट की अपील की. ज्योति सिंह को पूरा भरोसा था कि काराकाट की जनता उन्हें जरूर से जीत दिलाएगी लेकिन रिजल्ट आने के बाद ऐसा नहीं हुआ. ज्योति सिंह अपना पहला इलेक्शन हार गई और हार के बाद उन्होंने कि जो भी चीजें हैं बहुत सस्पेंस से भरी हुई है और वोटिंग में जरूर कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है. आगे उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि यह चुनाव कैंसल कर दिया जाएं और दोबारा फिर से कराया जाए.

Jyoti Singh (photo credit -google)

चुनाव को फिर से कराने की मांग

ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली हुई है और मशीनों को खराब किया गया है. मैं सभी निर्दलीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही थी और इस चीज को वह झुठला नहीं सकते हैं. इसलिए वोटिंग स्लो कराई गई. मशीन खराब कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि उनके एजेंटों को परेशान किया गया और जब उन्होंने सवाल किया, तो उन्हें बताया गया कि मशीन खराब है, लेकिन बाद में वह मशीन ठीक हो जाती है और शाम 6 बजे तक काम करती है.

Jyoti Singh (photo credit -google)

जेल जाने को भी तैयार पवन सिंह की पत्नी

ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि वोट काउंटिंग के दौरान उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई.उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस आधार पर लाठीचार्ज किया गया और लोगों को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. कोई इंसान पता नहीं कहां-कहां से आकर वोट करता है तो क्या उनको सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है. वो बेचारे तो चुपचाप खड़े थे और जब हमने सवाल किया तो बोला जा रहा है कि FIR करवा के जेल भेजवा देंगे.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article