Sunday, December 7, 2025

Jolly LLB 3 के प्रमोशन के लिए कानपुर पहुंचे अक्षय और अरशद! बोले-” असली धमाका 19 सितंबर को होगा..”

Must read

Jolly LLB 3:हाल ही में अक्षय कुमार और अरशद वारसी शॉप्रिक्स मॉल में जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे और इस दौरान निर्देशक सुभाष कपूर और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी वहां मौजूद थे. दोनों अभिनेताओं ने प्रशंसकों के साथ बातचीत की और फिल्म के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया.

Jolly LLB 3 (Photo credit -google)

फिल्म के प्रमोशन के लिए कानपुर पहुंचे अक्षय

अक्षय कुमार हाल ही में अपनी फिल्म Jolly LLB 3 के प्रमोशन के लिए कानपुर पहुंचे और वहां उन्होंने कहा -” कानपुर के लोगों के पान खाने का तरीका, हाव-भाव यह सभी चीजें हमने डायरेक्टर से सीखीं है और कानपुर के लोग खासकर यहां कि पुलिस का कार्य मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं उनका शुक्रगुजार हूं.” यह बातें बुधवार को वीआईपी रोड स्थित एक माल के थियेटर में अपनी फिल्म Jolly LLB 3 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शहर आए Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार ने कहीं और कुर्ता, पैजामा पहनने के साथ ही गमछा डालकर आए अभिनेता ने कहा कि “मेरा नाम अक्षय कुमार है और मैं कनपुरिया हूं. यहां उन्होंने यह भी कहा कि गुटका खाना बहुत बुरी आदत होती है.”

Jolly LLB 3 (Photo credit -google)

अक्षय कुमार ने बांटे लड्डू

अक्षय कुमार से पूछा गया कि दोनों फिल्मों के सुपरहिट होने के बाद तीसरी फिल्म पर क्या प्रेशर था इसपर
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा -” प्रेशर सिर्फ छोले खाकर आता है.” यह सुनकर वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं फिर वह मंच पर लड्डू लेकर आए और फैंस को बांटने लगते हैं. अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी कामिक स्टाइल से कौन है वो लोग जैसे डायलॉग बोलकर फैंस को सीटियां बजाने पर मजबूत कर दिया वहीं अक्षय कुमार ने मंच पर बहुत से लोगों की टांगों को खींचा और अक्षय कुमार ने बताया कि जाली मिश्रा बनकर वापस आना मेरे लिए बहुत स्पेशल जर्नी रहा लेकिन असली मजा तो तब है जब अदालत में सामने बैठा हो दूसरा जाली अरशद का जाली त्यागी. हमारी नोंकझोंक, कामेडी और टकराव ने हर सीन को अप्रत्याशित बना दिया है.

Jolly LLB 3 (Photo credit -google)

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म “जॉली एलएलबी 3” का ट्रेलर बस एक झलक है, असली धमाका 19 सितंबर से सिनेमाघरों में शुरू होगा.अरशद वारसी ने कहा कि जॉली त्यागी के किरदार से ही यह सफर शुरू हुआ था और वर्षों बाद इस किरदार से मिलना पुराने दोस्त से टकराने जैसा है, लेकिन इस बार अदालत में भिड़ना भी पड़ेगा.

Jolly LLB 3 (Photo credit -google)

फिल्म में कॉमेडी, तकरार और दिल छू लेने वाले पलों का अद्भुत मेल है, जो दर्शकों को खूब मजा देगा.लेखक-निर्देशक सुभाष कपूर और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे सितारे भी फिल्म में हैं.19 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है और ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करेगी.

ये भी पढ़ें:Jolly LLB 3 का धमाकेदार टीजर हुआ आउट! अक्षय कुमार और अरशद वारसी दिखे आमने-सामने

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article