Sunday, December 7, 2025

Sonakshi Sinha की जटधारा फिल्म देख नेटिजंस हुए परेशान! मूवी को बताया टार्चर

Must read

Sonakshi Sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगु फिल्म “जटाधरा” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और अब फिल्म देखने के बाद नेटिजंस ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की है. तो आइए जानते हैं कि नेटिजन्स क्या कहा?

Sonakshi Sinha (photo credit -google)

नेटिजन्स को नहीं पसंद आई फिल्म

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म “जटाधरा” आज यानी 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन नेटिजंस को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है.कई यूजर्स ने इसे 1 रेटिंग दी है, जबकि कुछ ने इसे औसत बताया है.फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और विजुअल्स को लेकर नेटिजंस ने अपनी नाराजगी जताई है और अभिनेत्री के फिल्म से नाखुश नज़र आएं हैं.

फिल्म के एक्टर्स

फिल्म “जटाधरा” में सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी और रोहित पाठक जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने किया है, जबकि वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने इसका निर्देशन किया है.

Sonakshi Sinha (photo credit -google)

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म “जटाधरा” एक ऐसी दुनिया की कहानी है, जहां काला जादू एक शक्तिशाली और खतरनाक हथियार है.यह कहानी महत्वाकांक्षा, लालच और प्राचीन अनुष्ठानों की परतें खोलती है, जो समय के साथ दफन नहीं हो पाती. एक खजाने की खोज के रूप में शुरू हुई यह कहानी धीरे-धीरे एक भयावह अलौकिक दुनिया को उजागर करती है, जहां सदियों पुराने श्राप जाग उठते हैं और बेचैन आत्माएं अपना हक वापस लेने लौट आती है. इस दुनिया में आस्था और आधुनिकता के टकराव के साथ ही विश्वास तथा भय की सीमाएँ धुंधली पड़ती जाती हैं.

एक्टर्स ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म ‘जटाधरा’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर निर्माता शिविन नारंग ने कहा, “यह फिल्म सिर्फ एक अलौकिक थ्रिलर नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों की गहराई में उतरने की यात्रा है,यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों की उस गहराईयों में उतरने की यात्रा है जहां मिथक सांस लेते हैं और अंधकार सुनता है. मैंने एक ऐसी दुनिया रचने की कोशिश की है जहां हर अनुष्ठान में शक्ति होती है और हर दंतकथा की एक कीमत होती है. इससे मिथक और दंतकथाएं जीवंत हो उठती हैं.”

Sonakshi Sinha (photo credit -google)

सुधीर बाबू ने कहा, “यह मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और गहन किरदार है, जिसने मुझे अपनी एक्टिंग की सीमाओं को पार करने का मौका दिया.”

Sonakshi Sinha (photo credit -google)

वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “जटाधरा की खासियत है इसका अलौकिकता को मानवीय भावनाओं से जोड़ना, जो दर्शकों को फिल्म के खत्म होने के बाद भी सोचने पर मजबूर कर देगा.”

ये भी पढ़ें:High court से Ravi Mohan को लगा झटका! फिल्म में टाइटल लगाने का लगा आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article