Thursday, July 31, 2025

Jammu Kashmir में दो आतंकी हुए ढ़ेर! ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत हुई कार्रवाई

Must read

Jammu Kashmir:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को मार गिराया है जिन्हें शिवशक्ति के तहत ढेर किया गया. यह आपरेशन ऐसे समय में हुआ था जब कुछ दिन पहले ही सेना ने आपरेशन महादेव चलाया था, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.

Jammu Kashmir (Photo credit -google)

इस अभियान को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने अधिकारियों एक्स एकाउंट पर लिखा, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके घुसपैठ की कोशिश कर रहे है दो आतंकवादी को मार गिराया. त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए गए है. हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल से सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल रहा और फिलहाल आपरेशन जारी है.

Loc पर दिखे दो संदिग्ध

शुरुआत में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि पुंछ सेक्टर के जनरल इलाके में बाढ़ के पास सैनिकों न दो संदिग्धों की गतिविधियों को देखा. इसी बीच गोलीबारी भी हुई और अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठी की कोशिश कर रहे थे. सतर्क जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवन इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधियों को देखा जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई थी और उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान दो आतंकियों को गोली लगी है.

Jammu Kashmir (Photo credit -google)

श्रीनगर में चला था ऑपरेशन महादेव

भारतीय सेना ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में दो बड़े ऑपरेशन चलाए हैं. पहला ऑपरेशन महादेव था जिसमें श्री नगर के दाचिगाम मूलनगर में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था. इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी भी शामिल था जो लश्कर – ए- तैयबा का एक प्रमुख कमांडर था. इसके बाद सेना ने आपरेशन शिवशक्ति चलाया जिसमें पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया.

Jammu Kashmir (Photo credit -google)

सेना की इस कार्रवाई में व्हाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त खुफिया जानकारी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. आतंकवादियों के पास से भारी हथियारों और गोला-बारूदो को बरामद किया गया है. सेना का कहना है कि यह अभियान अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा और आगे भी कार्रवाई की जा रही है. सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्तान में खौफ पैदा करने वाला बताया जा रहा है और ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन से शिवशक्ति के तहत सेना के कुल पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article