Wednesday, July 2, 2025

IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू हो रहा है आईपीएल, भारत-पाक तनाव के कारण किया गया था स्थगित

Must read

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है और इसमें लीग चरण के शेष 13 मैच 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. इसके बाद प्लेआफ चरण 29 मई को शुरू होगा और 3 जून को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा. भारत के पाकिस्तान के साथ तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते 9 मई को आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था और प्लेयर्स को उनके देश वापस भेज दिया गया था.

IPL 2025

वहीं अब बोर्ड आफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. बीसीसीआई ने पहले कहा था कि देश इस समय युद्ध जैसी स्थिति में है इसलिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उचित नहीं है. हालांकि, टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रहा है जिसमें दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे.

क्यों रोका गया आईपीएल?

आईपीएल 2025 का मैच पाकिस्तान के साथ तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते 9 मई को रोक दिया गया था. खासकर धर्मशाला में होने वाले एक मैच की सुरक्षा की चिताओं के देखते हुए मैच को रद्द करना पड़ा और प्लेयर्स को उनके देश वापस भेज दिया गया. बता दें कि अब एक बार फिर 29 मई से आईपीएल शुरू होने जा रहा है.

IPL 2025

अब होगा आईपीएल का आगाज?

आईपीएल 2025 का शुरुआत 17 मई से होगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. यह जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेलें जाएंगे. 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा. 18 और 25 मई को रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे और 11 दिन में लीग स्टेज पर 13 मैच होंगे. वहीं दिल्ली और पंजाब के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच रोकना पड़ा था और यह मुकाबलों का वेन्यू फिलहाल तय नहीं है. पहले हैदराबाद और कोलकाता में 2-2 प्लेआफ मैच खेले जाने थे.

IPL 2025

कितने मैच बचें है?

आईपीएल 2025 में अभी 16 मैच बचें हुए हैं जिसमें 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच शामिल हैं. इन मैचों का आयोजन अगस्त-सितंबर में संभावित है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने कहा है कि यह अभी एक सप्ताह के लिए टाल दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है जिससे उनकी सुरक्षा बनी रही.

वहीं अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा भी स्थगित कर दिया गया है. BCCI का यह फैसला सुरक्षित रखने के लिए किया गया है क्योंकि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर ड्रोन हमले में किए गए थे.

ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article