Sunday, April 6, 2025

India’s Got Latent: रणवीर अलाहबादिया पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, बढ़ेगी परेशानी या मिलेगा राहत?

Must read

India’s Got Latent: इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद पर रणवीर अलाहबादिया के याचिका की 18 फरवरी यानी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसमें कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो India’s Got Latent में की गई अश्लील टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है. इस याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.

India’s Got Latent का पूरा मामला

कॉमेडियन Samay Raina के यूट्यूब शो India’s Got Latent के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हो गया. दरअसल ,रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा जोक मारा इसके सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे कि देशभर में उनकी आलोचना होने लगी और विवाद बढ़ता गया.

यह विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के नाम देश के अलग-अलग राज्यों में FIR तो हुई ही, साथ ही संसद तक में इसपर चर्चा होने लगी. मुंबई पुलिस ने ” India’s Got Latent” में किए गए विवादित बयानों के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.

India's Got Latent

Samay Raina ने विवादों पर तोड़ी थी चुप्पी

इंडियाज गॉट टेलेंट के इन बढ़ते विवादों के बीच यूट्यूबर Samay Raina ने भी अपना रिएक्शन दिया था. कॉमेडियन
समय रैना ने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा-” जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं. मेरा मकसद लोगों को अपने इस एक्ट से केवल हंसाने का था और अच्छा समय बिताने का. इसके अलावा मेरा और कोई इरादा नहीं था. मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करने के लिए तैयार हूं. उनकी पूछताछ ठीक तरह से हो पाए मैं इसमें पूरी तरह से अपना योगदान देने के लिए रेडी हूं. शुक्रिया.”

India's Got Latent

शो को Ban करने की हुई थी मांग

इन विवादों के बीच में ही Samay Raina को यूट्यूब शो को बैन करने की मांग की गई थी. दरअसल,ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने अमित शाह को लेटर लिखा और कहा, “समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट, जिसके जज रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी संग अन्य हैं, इसमें प्रमोट किए गए असभ्य और अश्लील कंटेंट की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन निंदा करता है. शो के होस्ट और जजों ने सभी नैतिक सीमाओं को भद्दी भाषा और माता-पिता संग परिवार के खिलाफ कमेंट कर लांघ दिया है. ये हमारे सभ्य समाज में अस्वीकार्य है.”

इस चिट्ठी में आगे लिखा गया है, “ये ‘टैलेंट शो’ असल में पैसा कमाने की चीप स्कीम है, जिसे स्टैंड-अप कॉमेडी का रूप दिया गया है. ये खुद बताए हुए कॉमेडियन हैं, जो अभद्र कंटेंट का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने, न्यूज पाने और विवादों के जरिए फेम पाने की कोशिश कर रहे हैं. रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष और शो से जुड़े अन्य लोगों पर एक क्रिमिनल FIR दर्ज की जानी चाहिए.”

India's Got Latent

आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

रणवीर अलाहबादिया के याचिका पर आज 18 फरवरी को सुनवाई होगी. वहीं इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW) ने भी रणवीर अलाहबादिया और अन्य को पेशी की नई तारीख दे दी है. दरअसल शो में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को महिला आयोग के सामने पेश होना था. लेकिन सोमवार को दोपहर 12 बजे तक यह लोग पेश नहीं हुए, जिसके बाद आयोग ने इनकी पेशी के लिए छह मार्च की नई डेट का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें :Sanam Teri Kasam 2 में में वापसी पर बोली मावरा हुसैन,कहा- “मुमकिन हुआ तो…..”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article