Monday, April 7, 2025

India vs Pakistan:विराट के जोरदार शतक से भारत की बम्पर जीत,टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर!

Must read

India vs Pakistan: संडे का दिन भारत वासियों के लिए रोमांच से भरा रहा दरअसल दुबई मे चल रहें चैंपियन ट्रॉफी मे पाकिस्तान कों भारत ने बुरी तरह हरा दिया है. पाकिस्तान अब लगभव टूर्नामेंट से भारत हो जायेगा. विराट कोहली की शानदार पारी मे शुभमन गिल और अय्यर ने बखूबी साथ निभाया गिल ने 46 तो वहीं अय्यर ने 56 रनो की शानदार पारी खेली थी.

India vs Pakistan

विराट कोहली का नाबाद शतक

ICC champions trophy 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया और विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए नाबाद शतक बनाएं. बता दें कि श्रेयस अय्यर ने भी दमदार बैटिंग की.इस बेहतरीन जीत के साथ ही Team India ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला था. इस मुकाबले में Pakistan के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में रन बनाकर मुकाबले को अपना कर लिया.

India vs Pakistan

India vs Pakistan मैच एनालिसिस

भारत का पहला विकेट 5 वें ओवर में गया था. इसके बाद रोहित शर्मा आएं और वह 20 रन बनाकर आउट हो गए उनके बाद तीसरे स्थान पर विराट कोहली आते हैं और वह बैटिंग में झंडे गाड़ देते है. विराट शुममन गिल के साथ 69 रन और श्रेयस अय्यर के साथ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 114 रन की Partnership करते है. कोहली लास्ट तक टिके रहते हैं और 43 वें ओवर में चौका मारकर अपनी बेहतरीन सेंचुरी पूरी करते हैं और भारत के टीम जीत दिला देते है.

India vs Pakistan

मैच में जीत के हीरो

इस मैच में हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, और श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन रहा-

हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया जब उन्होंने बाबर आजम को कॉट बिहाइंड कराया. इसके बाद उन्होंने सऊद शकील का भी विकेट लिया.

कुलदीप यादव ने शुरुआती 5 ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले पाएंग, लेकिन बाद में कुलदीप ने शानदार कम बैक किया.उन्होंने सलमान आगा को कैच आउट कराया और फिर शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का विकेट भी लिया.

श्रेयस अय्यर ने भारत के 100 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद अपनी पारी को संभाला और 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने विराट कोहली के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की, जिसने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

India vs Pakistan

टर्निंग पॉइंट

इस मैच का टर्निंग पॉइंट तब था जब टिम इंडिया ने 100 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. उस समय श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और श्रेयस ने तेजी से बैटिंग करते हुए 67 गेंदों पर 56 रन बनाए और विराट के साथ 114 रन की साझेदारी की.यह साझेदारी भारत को जीत के बेहद करीब ले आई. श्रेयस के आउट होने के बाद, भारत को जीत के लिए केवल 28 रन की जरूरत थी, और उन्होंने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई और जीत की राह प्रशस्त किया.

India vs Pakistan

Match Report

इस मैच में Pakistan की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही 52 रन पर दो विकेट खो दिए. इसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने रन बनाने में काफी संघर्ष किया और अगले 30 ओवरों में केवल 131 रन ही जोड़ पाएं .परिणामस्वरूप पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई.

भारत की ओर से अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया, जिससे पाकिस्तान की पारी जल्दी खत्म हुई. भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को बड़े स्कोर से दूर रखा.

India vs Pakistan

242 रन के टारगेट को भारत ने आसानी से हासिल किया, और कोहली-श्रेयस की जोड़ी ने टारगेट को पाने में आसानी ला दी. टीम इंडिया ने 31 रन पर पहला विकेट खो दिया था, लेकिन शुभमन गिल (46 रन) ने अच्छी साझेदारी की और टीम को 100 रन तक पहुंचाया. श्रेयस अय्यर (56 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया.

हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने क्रमशः 8 और 3 रन बनाए, लेकिन इस मैच में महत्वपूर्ण योगदान विराट कोहली का था. विराट ने नॉटआउट रहते हुए 100 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई. उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने बहुत आसानी से लक्ष्य हासिल किया और मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें :Rozlyn Khan ने शेयर की Heena Khan की कैंसर रिपोर्ट, कहा-” लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी …..”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article