India:भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच कई देशो के लोगों से बातचीत भी जारी है. भारत कों आतंक के खिलाफ सभी देशो कों समर्थन भी प्राप्त हो रहा है. कश्मीर के पहलगाम मे 22 अप्रैल को जो कुछ भी हुआ उसके बाद से घटी में और पाकिस्तान में दोनों जगह के ग़लत नाजुक है. भारत ऑप्रेशन सिन्दूर के तहत कार्यवाई करके कई आतंकी ठिकानो कों नष्ट कर दिया है. पाकिस्तान के नापाक इरादों कों मुहतोड़ जवाब भारत दे रहा है.
भारत के विदेश मंत्री यस जयशंकर ने इसी बीच दो टूक जवाब दे दिया है जिससे पाकिस्तान में खलबली मैच गयी है उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई नपी-तुली थी.हमारी कोई मंशा नहीं है कि हालात को और बिगाड़ा जाए.लेकिन अगर हम पर सैन्य आक्रमण होता है तो इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि उसका बहुत ही करारा जवाब दिया जाएगा.

आदिल अलजुबैर से एस जयशंकर ने क्या कहा
पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद से भारत का रुख एकदम शख्त है भारत हर भाषा में जवाब देने कों तैयार है इस मसले पर विदेश मंत्री एक जयशंकर ने भी दो टूक में साफ हिदायत पाकिस्तान कों दे दिया है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान अगर भारत पर कोई सैन्य हमला किया तो इसका जवान मजबूती से दिया जायेगा.
दरअसल,ईरान के उप विदेश मंत्री अगरची भारत दौरे पर हैं और उन्होंने गुरुवार को जयशंकर से मुलाकात भी की थी. आपको बता दे की ईरान के तरफ से भारत पाक के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास जारी है. अगरची भारत दौरे से पहले पाकिस्तान भी गए थे. एस जयशंकर से अगरची के जरिये पाकिस्तान कों साफ संदेश दे दिया है.

विदेश मंत्री का पाकिस्तान कों शख्त संदेश
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनज़र सऊदी अरब ने अपने उप विदेश मंत्री आदिल अलजुबैर कों भारत भेजा उन्होंने भारत के विदेश एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाक़ात भी की मुलाक़ात के दौरान ही भारत ने अपना रुख साफ कर दिया. आपको बता दे की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत ईरान के उच्चस्तरीय दल कों भी सम्बोधित किया था.
उच्चस्तरीय दल कों सम्बोधित करने के दौरान विदेशमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्ण हमला किया था.इस घटना के बाद सात मई, 2025 को हमने सीमा पार स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है.हमारी कार्रवाई नपी-तुली थी. हमारी कोई मंशा नहीं है कि हालात को और बिगाड़ा जाए. लेकिन अगर हम पर सैन्य आक्रमण होता है तो इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि उसका बहुत ही करारा जवाब दिया जाएगा.

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से क्या कहा
भारत के विदेश मंत्री में पाक भारत तनाव के बीच एक्स पर लिखा कि आज शाम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की.आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं.सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया