Sunday, July 13, 2025

India Got Latent कंट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने दिया पहला इंटरव्यू! लोग बोले ये नहीं सुधरेगा

Must read

India Got Latent:फेमस यूट्यूबर और स्टैड-अप कॉमेडियन समय रैना लंबे समय से इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी से घीरे हुए हैं. शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद उन्हें कानूनी कार्रवाई, धमकियों और ऑनलाइन आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अब वह धीरे-धीरे इस विवाद से निकल रहें हैं और अपना कमबैक कर रहे हैं. हाल ही में समय रैना ने एक ब्रांड प्रमोशन के दौरान पाडकास्टर राज शामनी से बातचीत की.

India Got Latent

कंट्रोवर्सी के बाद समय की वापसी

फेमस यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना कंट्रोवर्सी के बाद पहली बार एक ब्रांड प्रमोशन के दौरान पाडकास्टर राज शामनी के साथ बातचीत की. समय रैना से इंटरव्यू में पूछा कि क्या ” इंडियाज गॉट टेलेंट” शो फिर से शुरू होगा? उनके जवाब में सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और इस पर यूजर्स ने उनके जवाब और कुछ अन्य बयानों पर रिएक्शन दिया है. कुछ लोगों ने रिएक्शन देते हुए कहा कि वह नहीं सुधरेंगे.

India Got Latent

समय बोले हमेशा बोल्ड रहना चाहिए

विडियो की शुरुआत में राज शामनी ने समय रैना को उनके पाडकास्ट पर स्वागत किया और उनके पूछा कि उन्होंने अपने इस सफर में इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद क्या सीखा. इसके जवाब में समय रैना बोले -” लाइफ में उतार – चढ़ाव तो आते ही हैं. मैंने यह महसूस किया है कि चाहें कुछ भी हो जाएं आपको हमेशा बोल्ड रहना चाहिए लेकिन बोल्डनेस की भी एक लिमिट होती है.” जब ऐसा लगा कि वह सीरियस होकर जवाब दे रहे हैं तभी वह एक कंपनी के कंडोम का ऐड करने लग जाते हैं फिर समय ने अपने डार्क ह्यूमर से जुड़े पूरे विवाद का संदर्भ देते हुए कहा -” एक बार जब कोई चीज छूट जाएं, तो वह कभी वापस नहीं आती.”

India Got Latent

क्या फिर शुरू होगा इंडियाज गॉट लेटेट?

जब कामेडियन समय रैना से शो के वापसी के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि समय ही बताएगा कि शो फिर से शुरू होगा या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि अच्छी चीजों में समय लगता है और समय सबसे बड़ा मरहम लगाने वाला है और यह सबसे शक्तिशाली है और इसके आगे कोई नहीं है. इस पर यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए कहा कि यह कभी भी सुधर नहीं सकता और बताया कि इसके बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं आएं है.

ये भी पढ़ें:Health: आयरन की कमी से हो सकती है ये गंभीर समस्या, समय रहते करें ये उपाय

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article