India:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइल हमलें किए जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नज़र आई. इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत के कई जगहों पर गोलीबारी की वहीं अब इसका करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा दिया है. बता दें कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर जो पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण शहर माना जाता है वहां के एयर डिफेंस को पूरी तरह से ध्वस्त कर डाला है.

भारत ने लाहौर के एयर डिफेंस को किया ध्वस्त
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया तब पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नज़र आई और इस बौखलाहट में गुरुवार की सुबह पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आई कि लाहौर और अन्य सीमा के क्षेत्रों में धमाके हुए हैं और इसके बाद भारत सरकार ने दोपहर 2:34 पर पत्र सूचना ( पीआईबी ) जारी किया जिसमें बताया गया कि माहौल तानवपूर्ण बनाने वाले पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.

इन शहरों को निशाना बना रहा है Pak
जानकारी के मुताबिक भारत के 15 शहरों को पाकिस्तान निशाना बना रहा है वक्तव्य के मुताबिक 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के 15 शहरों को टारगेट करने का प्रयास किया था.

इन शहरों के नाम है – श्रीनगर,अवंतीपुर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, चंडीगढ़, बठिंडा,नल,फलौदी और भुज. पाकिस्तान ने इन शहरों को ड्रोन और मिसाइलों के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत की काउंटर UAS और एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.इन हमलों को नाकाम करने के बाद, भारत के मलबे को बरामद कर लिया.
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले Pak के पीएम
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा किए गए हमले की निंदा करते हुए कहा -” चालाक दुश्मन पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कार्यकता पूर्वक हमले किए है. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य को पाकिस्तान का जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है. शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान सहस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पाकिस्तान राष्ट्र और सशस्त्र बल दुश्मन से निपटने के लिए तैयार है और उन्हें कभी सफल नहीं होने देंगे. वहीं शहबाज का कहना है कि पाकिस्तान दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देगा और जोरदार जवाब दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा और अखंडता के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.”
ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया