Sunday, December 7, 2025

IND Vs PAK: मैच के भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ! मुंह पर बंद किया दरवाजा

Must read

IND Vs PAK:एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है और दुबई में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाया वही इसके जवाब में भारत ने लक्ष्य को महज़ 15.5 ओवर में तीन विकेट को गंवाकर हासिल कर लिया है और इस जीत के साथ ही भारत का सुपर- 4 स्टेज में पहुंचना लगभग तय हो गया है. मैंच में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए जबकि बुमराह और अक्षय पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए और वरूण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट को अपने नाम कर लिया. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और अपने दबदबे का परिचय दिया और मैच में ज्यादा चर्चा भारत की जीत नहीं बल्कि भारत द्वारा पाकिस्तान की बहिष्कार ने सुर्खियां बटोर ली है और भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए मैदान में छूल चटा दी.

IND Vs PAK (photo credit -google)

मैच के बाद नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद एक यूनीक नज़ारा देखने को मिला और इसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. आमतौर पर मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

भारतीय कैप्टन सुर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का लगाने के बाद शिवम दूबे के साथ सीधे पवेलियन की ओर बढ़ गए और भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने आपस में गले मिलकर जीत का जश्न मनाया लेकिन पाकिस्तान टीम से कोई औपचारिकता नहीं निभाई. यहां तक कि टास के समय भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था और सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत का “साइलेंट बायकाट” बता रहे हैं.

IND Vs PAK (photo credit -google)

बंद किया मुंह पर दरवाजा

मैच के बाद एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे भारतीय टीम के एक सदस्य ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया और उस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में खड़े इंतजार कर रहे थे. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी आपस में जीत का जश्न मना रहे थे और जैसे ही पाकिस्तानी टीम एक लाइन में हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ी तो भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया.

सूर्यकुमार ने दिया बयान

बता दें कि यह पूरा मामला पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है.कुछ महीने पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.इसके बाद भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी. तब से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलों में बहिष्कार की मांग उठ रही थी. वहीं सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा कि टीम ने एक फैसला लिया था.वे यहां सिर्फ खेलने आए थे और मैदान पर जवाब दिया. कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं. वे पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस जीत को वे उन सैनिकों को समर्पित करते हैं जिन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” में हिस्सा लिया और बहादुरी दिखाई.वे उम्मीद करते हैं कि सैनिक उन्हें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी मौका मिलेगा, वे सैनिकों को मैदान पर मुस्कुराने का कारण देंगे.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article