Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का हाल ही champion trophy 2025 के लिए मुकाबले का आखिरी मैच खेला जा रहा था और यह Virat Kohli का 300 वा one day match था और उनकी पत्नी अभिनेत्री Anushka Sharma भी वहां मौजूद थी.लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ जिसके बाद फैन्स हक्के-बक्के रह गए.
दरअसल हुआ यूं कि मैच में कोहली ज्यादा स्कोर नहीं कर पाते हैं और 11 रन पर कैच आउट हो जाते हैं जिसके बाद उनकी पत्नी सर पकड़ कर ऐसा रिएक्शन देते हैं जो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. तो चलिए फटाफट जानते हैं इस viral video के बारे में –

कोहली के आउट होने पर पत्नी ने दी गाली? (Ind vs NZ)
भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले के दौरान Virat Kohli ज्यादा रन नहीं बना पाते हैं और Glenn Phillips द्वारा कैच पकड़ने पर 11 रन पर ही आउट हो जाते है. Ind vs NZ के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7वें ओवर में ही 30 रन पर kohli के रूप में अपना तीसरा vicket गंवा दिया.

Match हेनरी की गेंद पर कोहली ने ऑफ साइड में शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद पॉइंट की दिशा में चली गई, जहां Glenn Phillips ने शानदार डाइव (Ind vs NZ) लगाकर एक हाथ से हवा में उछलकर बेहतरीन कैच पकड़ा.अपने पति Virat Kohli को 11 रन पर आउट होते देख पत्नी Anushka Sharma भी दंग रह गई और रिएक्शन देती है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो गया.

दरअसल,जब virat kohli कैच आउट होते हैं तो अनुष्का viral video वीडियो में अपना सिर पकड़ लेती हैं और कुछ कहती हुई दिखती हैं. वहीं इसपर कुछ नेटिजन्स ने कयास लगाया कि अभिनेत्री ने गाली दी, वहीं कुछ का कहना है कि वह आउट होने पर बस अपनी निराशा व्यक्त कर रही है. बता दें कि इस viral video के चलते अभिनेत्री सुर्खियां बटोर रही है.
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया
Champions trophy 2025 के अंतिम लीग मैच में India ने Newzealand को 44 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. Dubai के Dubai International Cricket Stadiu में खेले गया.इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाया. न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में केवल 205 रन पर रह गई.
इस मैच के हीरो रहे भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने 5 विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को संघर्ष करने का कोई मौका नहीं दिया.अब भारत का सामना 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से पहले सेमीफाइनल में होगा, जबकि न्यूजीलैंड का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को कराची में साउथ अफ्रीका से होगा.
ये भी पढ़ें :India vs Pakistan:विराट के जोरदार शतक से भारत की बम्पर जीत,टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर!