Monday, April 7, 2025

IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम

Must read

IND vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Champions trophy 2025 क्रिकेट मैच 4 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अगर यह मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया तो कौन-सी टीम Final Match में पहुंचेगी और इस मैच के लिए इस बार क्या है नियम?

IND vs Aus

IND vs Aus मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

IND vs Aus का मैच Dubai international stadium में 4 मार्च को खेला जाएगा और इसके एक दिन बाद 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में South Africa और Newzealand की बीच मुकाबला होगा. अब सवाल यह उठता है कि अगर मैच बारिश के चलते रद्द हो गया तो क्या होगा? और अगर बारिश के चलते रद्द हो गया तो आगे क्या होगा और कौन-सी टीम फाइनल में जाएगी?

IND vs Aus

सेमिफाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा?

ICC champions trophy 2025 में knockout match- सेमिफाइनल और फाइनल रिजर्व डे रखें गए हैं और अगर बारिश के अड़चन के कारण semifinal match अपने निर्धारित समय पर नहीं हुआ तो यह रिजर्व डे पर मैच होगा. ऐसे में ऐसा हुआ तो मैच रिजर्व डे पर वही से शुरू होगा जहां से रोका गया था.

IND vs Aus

कौन सी टीम को मिलेगा फेवर?

Knockout match में डीएलएस के जरिए result तभी आता है जब दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 25 ओवर खेलेगी. semifinal मैच में कोई फैसला ना निकलने पर ग्रुप स्टेज के ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी.

यानी बारिश के चलते semifinal अगर रद्द हुआ तो Team India और South Africa फाइनल में पहुंच जाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि Group A में भारत Top पर रहा है और Group B में अफ्रीका की टीम Top पर रही है. अगर Finals बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो Trophy दोनों टीम में बट जाएगी.

ये भी पढ़ें :India vs Pakistan:विराट के जोरदार शतक से भारत की बम्पर जीत,टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article