Immigration and Foreigners Bill 2025:गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद सत्र के दौरान एक नए बिल कों पेश किया है जिसका नाम इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल है. इस बिल कों पेश किये जाने से ही ये चर्चा के केंद्र मे बना हुआ है हर कोई जानना चाहता है कि वास्तव में इन कानून कों लागू होने के बाद क्या बदल जायेगा. यह कानून घुसपैठियों पर कितना प्रभावि होगा.
बता दें कि कानून लागु होने के बाद भारत मे अवैध तरीके से रह रहें विदेशी नागरिकों पर नेकेल कसी जा सकती है.कानून के जरिये इमिग्रेशन और विदेशी नागरिकों से जुड़े कानून मे बदलाव किया जायेगा तथा पुराने 4 कानूनों कों खत्म करने की तैयारी है.

नए बिल से क्या बदल जायेगा (Immigration and Foreigners Bill 2025)
नए बिल मे दिए गए प्रावधान के अनुसार देश मे रहने वाले लोग अगर फ़र्ज़ी तरीके से रह रहें है तो उनकी जाँच की जायेगी. जाँच मे अगर यह पाया गया की भारत मे रहने वाला कोई भी विदेशी फ़र्ज़ी या गलत दस्तावेज के सहारे रह रहा है तो उसके खिलाफ फ़ौरन कार्यवाही की जायेगी तथा तत्काल एक्शन ( Immigration and Foreigners Bill 2025) लिया जायेगा.
यह बिल मुख्यतः देश की सुरक्षा संप्रभुता कों मजबूती देने के उद्देश्य से पेश किया गया है. इस बिल मे विदेशी नागरिकों के निवास के कड़े नियम बनाये जायेंगे.हालांकि बिल मे एक प्रावधान है कि इमिग्रेशन अधिकारी के फैसले को अंतिम माना जाएगा.
इसका मतलब अगर अन्य देश से अगर कोई विदेशी आता है और उसके आने से भारत कों संबंध अन्य देश से ख़राब हो रहा है तो उसे भारत आने से रोक लगाया जा सकता है यह प्रावधान इस नए नियम मे है.

नए कानून कों लागु होने पर खत्म होंगे पुराने कानून
सांसद मे पेश किया गया ये नया बिल जिसका नाम इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल 2025 रखा गया है. इस कानून कों लागु होने के बाद 4 मौजूदा कानून कों पूर्णयतः बंद कर दिया जायेगा. खत्म होने वाले कानून मे पहला है फॉरेनर्स एक्ट 1946 तथा दूसरा पासपोर्ट एक्ट 1920 तीसरा पासपोर्ट एक्ट 1920 तथा इमिग्रेशन एक्ट 2000 शामिल है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेनर्स एक्ट 1939 भी शामिल है.

कानून के उलंघन पर मिलेंगी यह सजा
सांसद मे पेश किये गए नए कानून के अनुसार अगर कोई( Immigration and Foreigners Bill 2025) व्यक्ति इनवैलिड पासपोर्ट के साथ देश मे आता है और पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जायेगा तथा 5 वर्ष की जेल भी हो सकती है. या फिर 5 लाख रूपये और 5 वर्ष तक जेल दोनों हो सकता है.इसी के साथ अगर कोई व्यक्ति जाली या फेक डॉक्यूमेंट के साथ देश मे प्रवेश करता है और पकड़ा जाता है तो उसे 2 वर्ष से 7 वर्ष तक का कैद भी हो सकता है.
तथा इन मसलो मे 1 लाख से लेकर 10 लाख तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है. विदेशी नागरिकों कों अवैध तरीके से रोकने के पहले से भी कई नियम थे पर इस नियम कों प्रभावी रूप
से लागू होने से और अधिक पारदर्शिता देखने कों मिलेंगी जो पहले के कानून मे नहीं था.
ये भी पढ़ें :India’s Got Latent: रणवीर अलाहबादिया पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, बढ़ेगी परेशानी या मिलेगा राहत?