Monday, April 7, 2025

IIT Baba के साथ न्यूज चैनल में मारपीट? सोशल मीडिया पर मचा बवाल हुआ बड़ा खुलासा

Must read

IIT Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायरल हुए IITian Baba उर्फ अभय सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं और उनका एक बार फिर एक विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से जिसने सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है .दरअसल,हाल ही में Mahakumbh 2025 के मेले के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल “आईआईटी बाबा” के नाम से मशहूर अभय सिंह ने एक मीडिया हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Abhay singh ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि भगवा कपड़े पहने कुछ लोगों के समूह ने एक न्यूज रूम पर हमला किया, अनुचित व्यवहार किया और उन पर लाठियों से हमला किया.तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला –

IIT Baba

IIT Baba ने लगाया न्यूज़ चैनल पर गंभीर आरोप

IIT Baba ने का हाल ही में सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. अभय सिंह ने हाल ही में पुलिस शिकायत दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने न्यूज चैनल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कुछ लोगों के समुह ने भगवा कपड़ा पहनकर उनपर हमला किया और उनके साथ उनुचित व्यवहार किया और उन पर लाठियों से हमला किया.

IIT Baba

इससे रिलेटेड अभय सिंह का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें IIT Baba और पुजारियों के बीच नोंक-झोंक और बहस दिखाई देती है और वह उन पर “पाकिस्तानी एजेंट” होने का आरोप लगाते हैं.

जैसे ही बहस और तनाव बढ़ता है अभय सिंह स्टूडियों छोड़नी का प्रयास करने लगते हैं लेकिन भगवा कपड़ा पहने लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे जिससे अभय गुस्से में नज़र आए. इससे संबंधित जानकारी अभय सिंह ने लाइव जाकर अपने अनुभव को शेयर किया. उन्होंने पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई और जिसकी जांच चल रही है.

IIT Baba

अभय सिंह की पुलिस में शिकायत

IIT Baba उर्फ अभय सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया और बताया, “मुझे एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. Interview के दौरान लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की. इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेश धारण किए लोग न्यूज रूम के अंदर आए और मेरे साथ हाथापाई की. मुझे जबरदस्ती एक कमरे के भीतर बंद करने का प्रयास किया गया. इस मौके वहां मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी शख्स ने मुझ पर डंडे से प्रहार भी किया. पूरी घटना के दौरान मैने इंस्टाग्राम पर वीडियो चालू कर दिया था.”

कौन है IIT बाबा अभय सिंह?

Uttar Pradesh के महाकुंभ 2025 में मशहूर हुए Abhay singh IIT बाबा के नाम से मशहूर हो गए.उन्होंने IIT Bombay से Aerospace Engineering में डिग्री हासिल की और इसके बाद कनाडा में एक उच्च वेतन वाली नौकरी शुरू की. हालांकि, सुख-सुविधाओं को छोड़कर उन्होंने अध्यात्म की ओर रुख किया और महाकुंभ 2025 के दौरान एक इंटरव्यू के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे उन्हें “IIT बाबा” के नाम से पहचान मिली.

ये भी पढ़ें:Health: बदलते मौसम में हो सकती है फ्लू की समस्या , घबराएं नहीं बस डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article