Monday, April 7, 2025

IIFA 2025: लव बर्डस रह चुके करीना कपूर और शाहिद कपूर का स्वीट मोमेंट! एक्टर ने किया रिएक्ट

Must read

IIFA 2025: बॉलीवुड के मशहूर लव बर्डस रह चुके Kareena Kapoor और Shahid Kapoor का IIFA 2025 से एक विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक्स कपल साथ नज़र आ रहे हैं और गले लगाकर बात करते नज़र आ रहे है. Kareena Kapoor और Shahid Kapoor एक समय पर सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और साल 2006 में एक दूसरे की राहें अलग कर ली. इसके पहले दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते नज़र आ रहे हैं लेकिन दोनों का गले लगाना और बात करना चौंकने वाला था. यह विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस पर एक्टर ने अपना रिएक्शन भी दिया है.

IIFA 2025 में वायरल हुई शाहिद करीना का विडियो

IIFA 2025 से एक समय पर चर्चित कपल Kareena Kapoor और Shahid Kapoor का विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते और खुशी-खुशी बात करते नज़र आ रहे हैं.

दोनों ने साल 2006 के बाद ब्रेकअप कर लिया था और एक दूसरे को नजरंदाज करते नज़र आए थे लेकिन पहली बार एक्स कपल को एक साथ ऐसे देखा गया.

IIFA 2025

एक्टर ने किया रिएक्ट

IIFA 2025 में वायरल हुई इस विडियो पर अभिनेता Shahid Kapoor ने रिएक्शन देते हुए कहा -“हम इधर-उधर एक-दूसरे से अक्सर मिलते रहते हैं. यह कोई नई बात नहीं है.हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है. आज मंच पर मिले, लेकिन हम इधर-उधर भी मिलते रहते हैं. अगर लोगों और फैन्स को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है.”

IIFA 2025

बता दें कि Shahid Kapoor और Kareena Kapoor दोनों ही आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिए थे.शनिवार को आईफा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक-दूसरे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और प्यार भरे अंदाज में बातचीत की.

IIFA 2025


करीना कपूर ने स्टेज पर आते ही शाहिद कपूर को गले लगाया और फिर करण जौहर से मिली. इसके बाद वे शाहिद से बातचीत करती नज़र आई. इस पल को देखकर फैंस को 2007 की हिट फिल्म “Jab we met” की याद आ गई, जिसमें दोनों ने आदित्य और गीत की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article