Wednesday, July 2, 2025

Housefull 5 ने मचाई धुम!100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ अक्षय कुमार का फिल्म

Must read

Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन में 87 करोड़ की कमाई की वहीं रविवार को 32 करोड़ का कलेक्शन किया. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बहुत धमाकेदार शुरुआत की है और फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन , रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नाडीज जैसे कलाकारों के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है और इसके प्रमोशन में अक्षय कुमार भी जोरो-शोरों से लगे हुए है.अब फिल्म महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

Housefull 5 (Photo credit -google)

Housefull 5 ने किया धमाकेदार शुरुआत

अक्षय कुमार की फिल्म Housefull 5 ने पहले रविवार को 32 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन फिल्म में 24 करोड़ कमाएं वहीं दूसरी दिन कमाई में तेज़ी लाते हुए 31 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन 32 करोड़ कमाए कुलमिलाकर फिल्म अब 87 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है और अगर यही रफ्तार रहा तो फिल्म सोमवार तक 100 करोड़ के आंकड़े को‌ पार‌ कर लेगी. वहीं तीन दिनों में इसकाग्रॉस कलेक्शन 104 करोड़ है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका कलेक्शन 142.40 करोड़ तक पहुंच गया है.

Housefull 5 (Photo credit -google)

8 जून को रिलीज हुई फिल्म

हाउसफुल 5 ने 8 जून रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक दिया था और अच्छी प्रेजेंस दिखाई थी और इसकी हिंदीऑक्युपेंसी 39.52% रही वहीं बढ़ते समय के साथ-साथ सुबह 17.72%, दोपहर 48.80% और शाम को 54.77% पर‌ पहुंच कर रात
को 36.78% पर आ गई है.

Housefull 5 (Photo credit -google)

लोगों से लिया रिव्यू

अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म के लिए अंडरकवर हो‌ गए और वह बिना बताएं सिनेमाघरों में घुसे और अपने फैंस से लाइव रिएक्शन लेने लगे. स्क्रीनिंग के बाद वह लोगों से मिले और उनका ऑनेस्ट रिएक्शन मांगा. फैंस ने रिएक्शन देते हुए बताया कि फिल्में बहुत अच्छी एक्टिंग,डांस और कॉमेडी है. वह कुछ लोगों को अक्षय का मुखौटा असली लगा और वह यह पहचनाने में असमर्थ रहे कि इसके पीछे कौन है.

Housefull 5 (Photo credit -google)

हाउसफुल 5 के कास्ट

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन,फरदीन खान, रितेश देशमुख, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े,नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नाडीज , चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे,निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स है.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article