Tuesday, August 26, 2025

Hera Pheri 3 में परेश रावल वापसी पर केआरके ने कसा तंज! बताया -” मेल राखी सावंत..”

Must read

Hera Pheri 3: परेश रावल ने “हेरा फेरी 3” में अपनी वापसी को लेकर पुष्टि की है जिससे फैंस में खुशी की लहर है. अभिनेता ने कहा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है और हमें दर्शकों के लिए अच्छी फिल्म बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए. वहीं इसी पर केआरके ने तंज कसा है.

Hera Pheri 3

केआरके ने परेश रावल पर कसा तंज

“हेरा फेरी 3” बीते दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था जिसका निर्देशन प्रिया दर्शन कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में नज़र आ रही है. यह फिल्म तब विवाद में आया जब इसका प्रोमो शूट करने के बाद परेश रावल ने इसे छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं है वही लोगों ने उनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. ऐसे में बीते दिनों में परेश रावल ने यह क्लीयर किया कि अब सब कुछ ठीक है और वह फिल्म का हिस्सा है. यह फैंस के लिए बहुत बड़ा तोहफा है वहीं उनकी वापसी पर बॉलीवुड एक्टर ने तंज कसा है और दावा किया है कि यह सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है.

Hera Pheri 3

परेश रावल पर बोले केआरके

परेश रावल ने “द हिमांशु मेहता शो” में हेरा फेरी 3 में अपने री-एंट्री कन्फर्म की है जिससे दर्शकों में खुशी का माहौल था. उन्होंने कहा कि अब सब कुछ ठीक है और आपसी मतभेद सुलझ गया है लेकिन बॉलीवुड एक्टर केआरके ने उनकी वापसी पर तंज कसा है और दावा किया है यह सब पब्लिसिटी स्टंट है. उन्होंने बताया कि अब सब कुछ हल हो गया है. उनके कन्फर्म होने के बाद बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमल राशिद खान ने उन पर तंज कसा है और उन्हें मेल पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए दावा किया है कि यह सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था.

परेश रावल पर तंज कसते हुए केआरके ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा -“परेश रावल ने पॉडकास्ट में कहां है कि सभी समस्याएं सुलझ गई है और अब वो हेरा फेरी 3 में वापसी कर चुके हैं. मैंने विवादों के बीच कहा था कि यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है. परेश रावल इस फिल्म को नहीं छोड़ सकते हैं और अक्षय कुमार उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी नहीं ले सकते हैं. बॉलीवुड को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है, तो जब मैं कुछ कहूं तो लोगों को मुझ पर भरोसा करना चाहिए.”

Hera Pheri 3

परेश रावल विवाद को बताया पब्लिसिटी स्टंट

परेश रावल ने पेशाब पीने वाले बयान पर जिक्र करते हुए केआरके ने आगे निशाना साधते हुए कहा -” जो इंसान अपना पिशाब पीकर जिंदगी जी रहा है वो पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है. परेश रावल बॉलीवुड के बड़े ड्रामा है. आप उन्हें राखी सावंत कह सकते हैं “

अगर फिल्म “हेरा फेरी 3″ में परेश रावल की वापसी की बात की जाएं तो उन्होंने ” द हिमांशु मेहता शो” पर बात की थी कि कुछ नहीं हुआ है. कोई विवाद नहीं है और जो कुछ भी था अब इसका हल हो गया है. इस दौरान वो सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को अपना दोस्त बताते हैं और कहते हैं कि डायरेक्टर प्रियदर्शन समेत सभी क्रिएटिव लोग हैं तो थोड़ा एक-दूसरे के साथ फाइन ट्यून करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article