Tuesday, August 26, 2025

Hera Pheri 3:परेश रावल हुए फिल्म से किनारे! बोले -” वो गले का फंदा है….”

Must read

Hera Pheri 3: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल से किनारा कर लिया है. उनके इस फैसले से फैंस को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि उनका इस तरीके से हेरा फेरी के तीसरे भाग को बीच में छोड़ना फैन्स को चौक लिया है. फिल्म में उनके बाबूराव का किरदार हमेशा यादगार रहा. उनके फिल्म छोड़ने के फैसले से अभिनेता सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी परेशान हैं और हर कोई जानता चाहता है कि आखिरकार उन्होंने यह फिल्म क्यों छोड़ दी?

Hera pheri 3

क्यों छोड़ा परेश रावल ने फिल्म?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया जिसमें उन्होंने Hera Pheri 3 को छोड़ दिया है. फिल्म में उन्होंने बाबू राव का किरदार निभाया जो आज लोगों में लोकप्रिय है. परेश रावल के इस फैसले के बाद उनके सह-कलाकार सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी चिंतित हैं.

Hera pheri 3

अब परेश रावल ने क्यों फिल्म छोड़ा है यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह हेरा फेरी और बाबू राव के कैरेक्टर से नाखुश हैं और ऐसा लगता है वह फंस गए हैं. आगे वह कहते हैं कि ये कैरेक्टर और फिल्म उनको करना ही नहीं चाहिए था.

Hera pheri 3

फिल्म को बताया गले का फंदा

परेश रावल का एक इंटरव्यू हाल ही में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह फिल्म हेरा फेरी और बाबू राव के किरदार से नाखुश हैं. उन्हें लगता है कि वह इस फिल्म के किरदार में फंस गए हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं. परेश रावल ने आगे कहा कि वह इस किरदार में फंस गए हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं. उनका कहना है कि “वो‌ फिल्म नहीं है गले का फंदा है”. उन्होंने बताया कि साल 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गए थे और उनसे कहा कि वे इस फिल्म की छवि से छुटकारा पाना चाहते हैं. परेश रावल ने आगे कहा कि -” मुझे लगता है कि मैं दलदल में फंस गया हूं.

Hera pheri 3

मुझे एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है लेकिन हेरा फेरी ने मुझे छवि में बांध रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि जब आप सीक्वल करते हैं तो वहीं चीजें दोहराई जाती है कुछ नया नहीं होता है. परेश रावल ने यह भी बताया कि वह साल 2022 में आर बाल्टी के पास भी गए थे और उनसे कहा था कि वे इस फिल्म की छवि से मुक्ति चाहते हैं. उन्होंने कहा,-” मुझे लगता है कि मैं इस किरदार से खुश नहीं हूं और इससे मुक्ति पाना चाहता हूं.”

ये भी पढ़ें:Sikandar: ये क्या! सलमान खान के फिल्म की डूबी लुटिया बस इतने पर सिमटी फिल्म की कमाई

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article