Hera Pheri 3: बीते दिनों से विवाद में रही हेरा फेरी 3 का विवाद आखिर सुलझ गया है. बता दें कि ऐसी खबर सामने आई थी कि अचानक परेश रावल ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है जिसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा. हालांकि अब यह विवाद सुलझ गया है और ब्यौरा बाबू भईया परेश रावल इस फिल्म में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने इस बात की पुष्टि स्वयं की.

हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी
हेरा फेरी फिल्म के तीसरे पार्ट का दर्शकों को बड़े लम्बे समय से इंतजार था लेकिन अचानक खबर सामने आई कि परेश रावल ने इस फिल्म से किनारा कर लिया और फिल्म छोड दी है जिसके बाद फैस में निराश हो गए. क्यों कि परेश रावल का आईकॉनिक कैरक्टर बाबू भईया के रोल में वह किसी और को नहीं देखना चाहते थे. ऐसे में अब फैंस के लिए गुड न्यूज है कि परेश रावल फिल्म में वापसी कर रहे हैं और इसके पुष्टि उन्होंने खुद की है.

वापसी पर क्यों बोले परेश रावल?
फिल्म “हेरा फेरी 3” में वापसी को लेकर परेश रावल ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वह हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर विवाद पर अपनी बात रखी और कहा “कोई विवाद नहीं है. जब कोई चीज इतने लोगों को भाती है तो हमें अतिरिक्त रहना पड़ता है. यह हमारी जिम्मेदारी बनती है दर्शकों के लिए. दर्शन बैठे हैं और वहां आपको इतना प्यार करते हैं. आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते हैं.मेहनत करके उन्हें देना चाहिए.”
आगे परेश रावल ने कहा -” मेरा यह मानना है कि सब साथ में आए. मेहनत करें. मुझे और कुछ नहीं. कुछ हुआ नहीं है ,अब सब कुछ ठीक हो गया है. प्रियदर्शन, अक्षय या सुनील सभी ग्रेट है.हम सभी कई सालों से दोस्त हैं.” परेश रावल के फिल्म से किनारा कर लेने की खबर से निराश हुए दर्शकों को यह जानकर बहुत खुशी मिलेगी कि परेश रावल बतौर बाबू भईया फिल्म में वापसी कर रहे हैं.

साल 2000 में आई थी हेरा फेरी
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों का प्यार जीता. वहीं इसका दूसरा भाग “फिर हेरा फेरी” साल 2006 में रिलीज हुई और इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसके दूसरे भाग का निर्देशन देवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था. अब दर्शकों को इसके तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:Sikandar: ये क्या! सलमान खान के फिल्म की डूबी लुटिया बस इतने पर सिमटी फिल्म की कमाई