Health Tips: हिन्दू धर्म में शमी के पेड़ को बहुत शुभ माना जाता है और ज्योतिष शास्त्र में भी ऐसा माना जाता है कि शमी के पेड़ की पूजा करने से भगवान गणेश ,शिव और शनि तीनों पसंद होते है, इसके अलावा शमी का पेड़ हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है.इस पेड़ में बहुत से औषधीय गुण मौजूद होते है. इस पेड़ को अन्य नाम जैसे खेजरी, छोकर और छिकुर नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं शमी के पेड़ (Health Tips) के जबरदस्त फायदे के बारे में –

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है शमी का पेड़ (Health Tips)
शमी का पौधा हमारे भारतीय पारंपरिक चिकित्सा में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे आयुर्वेद में कई बीमारियों का रामबाण इलाज माना जाता है.शमी के पौधे में इसकी पत्तियां, छाल, फूल और बीज स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माने जाते हैं. आइए जानें कि शमी का पौधा कौन-सी बीमारियों में फायदेमंद माना जाता है-

पाचन तंत्र संबंधी परेशान में लाभदायक
शमी के पत्तों का सेवन पेट की समस्या जैसे दस्त, दस्त के कारण होने वाली कमजोरी, और अपच में बेहद फायदेमंद माना जाता है. शमी का पौधा हमारे पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है , जिससे पेट संबंधी सभी विकारों से निजात मिल जाता है.
Diabetes में फायदेमंद
शमी के पत्तों का उपयोग Blood sugar को control करने के लिए किया जाता है. यह sugar level को कम करने में सहायक है और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

vomiting में फायदेमंद
शमी के पौधे की छाल (Health tips) का उपयोग उल्टी के इलाज में किया जाता है. इसकी छाल का काढ़ा पीने से आराम मिलता है. इसको आप मतली की समस्या से भी निजात पाने में उपयोग कर सकते हैं.
Heart related समस्या
शमी का पौधा हृदय के स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. इसके पत्ते और छाल हृदय की धड़कन को सामान्य बनाए रखते हैं और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
Skin से जुड़ी समस्या
शमी के पत्तों का पेस्ट त्वचा पर लगाने से फोड़े-फुंसी और अन्य त्वचा रोगों में लाभ होता है. यह हमारे त्वचा में ठंडक पहुंचाता है और सूजन को कम करता है.इसलिए आप इसका इस्तेमाल Skin related समस्या से निजात पाने में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :Cancer: सावधान! किचन में मौजूद ये चीजें हैं कैसर की असली फसाद, आज से करें बंद