Health Tips: अगर आप काजू-बादाम जैसी महंगी ड्राई फ्रूट्स नहीं एफोर्ड कर पाते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में जो आपके बजट में हैं और आपको जबरदस्त के (Health Tips) फायदे भी देगा, जिससे आप काजू-बादाम जैसी महंगी ड्राई फ्रूट्स को भूल जाएंगे. तो चलिए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इस Dry fruits के बारे में और इसके जबरदस्त फायदे के बारे में –

डाइट में जरूर शामिल करें ये बजट फ्रैंडली ड्राई फ्रूट्स (Health tips)
आज हम जिस ड्राई फ्रूट्स की बात कर रहे हैं वह है किसमिस. किसमिस बाजार में मिलने वाली बहुत ही सस्ती ड्राई फ्रूट्स है लेकिन यह हमारे शरीर के लिए इतनी फायदेमंद है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा और आप किसमिस को भिगोकर खाते हैं तो इसके फायदे और भी अधिक हो जाते हैं –
पाचन में सुधार
भिगाई हुई किशमिश में अच्छी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है और यह हमारे Digestive system को बेहतर बनाती है और एसिडिटी जैसी समस्या को दूर करती है.

Anemia
किशमिश आयरन से भरपूर होती है, जो शरीर में खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करती है. यह Red blood cells का निर्माण बढ़ाती है और थकान को दूर करता है. इसलिए एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए आप भिगोई हुई किसमिस का उपयोग कर सकते है.
Weight loss में फायदेमंद
किशमिश में प्राकृतिक रूप से ग्लूकोज मौजूद होता है. यह हमारे शरीर को इनर्जी देती है और भूख को नियंत्रित करती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है.इसलिए अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो किसमिस का सेवन कर सकते है.

हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
किशमिश में मौजूद Antioxidants हमारे हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और Blood circulation को नियंत्रित करते हैं. भिगोकर खाने से यह तत्व हमारे शरीर में जल्दी अवशोषित होते है और यह हमारे हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है.
Beneficial for bones
किशमिश (Raisin) में calcium (Ca) और potassium (k) प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यह हमारे हड्डियों को मजबूत बनाता है और हड्डियों से संबंधित समस्याओं को दूर करता है.
Skin glow में फायदेमंद
किशमिश में Resveratrol और vitamin C होता है, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है.
कैसे खाएं किसमिस
अगर आप किसमिस को भिगोकर खाते हैं, तो यह हमारे में आसानी से पच जाता है और इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर में बेहतर तरीके से Absorbed होते हैं.
किसमिस को आप सुबह खाली पेट भिगोकर खाया जा सकता है और इसके पानी का सेवन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :Health: बदलते मौसम में हो सकती है फ्लू की समस्या , घबराएं नहीं बस डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स