Health Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में सभी लोग अपने शरीर को Hydrate रखने के लिए नारियल के पानी का सेवन करते है. नारियल के पानी के फायदे तो आप जानते हैं होंगे लेकिन क्या इसके नुकसान के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज आपको इस आर्टिकल में नारियल पानी के नुकसान के बारे में जानना बेहद जरूरी है और किन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए –

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए नारियल पानी (Health Tips)
अगर आप नारियल के पानी का सेवन करते हैं तो इसका साइड इफेक्ट्स जानना भी बहुत आवश्यक है.हम नारियल के पानी के फायदे के बारे में जानते हैं लेकिन इसके नुकसान को भी जानना बहुत आवश्यक है –

Low BP की समस्या
नारियल पानी में पोटेशियम की अधिक मात्रा होती है, जो blood pressure को
लो करने में मदद कर सकता है. अगर आपको पहले से ही लो ब्लड प्रेशर यानी hypotension से ग्रस्त हैं, तो नारियल पानी का अधिक सेवन आपकी स्थिति को और बिगाड़ सकता है.यह अचानक से बीपी को और लो ले जा सकता है, जिससे चक्कर आना, थकान, या कमजोरी हो सकती है.इसलिए लो बीपी वाले लोगों को नारियल पानी का सेवन करने से बचाव करना चाहिए.

Digestive Problems की समस्या
अगर आप नारियल पानी का अधिक सेवन करते हैं तो यह आपके पेट में गैस, एसिडिटी, या डायरिया जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है, खासकर अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है. इसलिए अगर आपका Digestive system कमजोर है तो आपको नारियल के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए.
Potassium imbalance की समस्या
नारियल पानी में पोटेशियम की अधिक मात्रा होने के कारण, अगर आप इसे अत्यधिक मात्रा में पीते हैं, तो यह आपके शरीर में पोटेशियम का असंतुलन पैदा कर सकता है, जिससे किडनी पर दबाव पड़ सकता है. खासकर अगर आपके पास किडनी की समस्या है, तो पोटेशियम का स्तर बढ़ने से हानि हो सकती है.
नोट: आपको नारियल का पानी इन समस्या के बावजूद भी अगर पीना है तो आप डाक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :Health Tips: पोषण का खजाना है संतरा, महीने भर खाने से दूर होंगी ये 5 समस्या