GT vs SRH:आईपीएल 2025 में 2 मई के दिन हुए मैच में गुजरात टाइम्स (GT) ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर सीज़न में अपनी 7 वीं जीत दर्ज कराई. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में गुजरात ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाएं और इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 186 रन ही बनाएं. वही मैच के दौरान ही गुजरात टाइम्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अंपाइयरिग को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिसमें दो बार गिल अंपायर से भिड़ते नज़र आएं तो चलिए फटाफट जानते हैं कि क्या है पूरा मामला –

GT vs SRH मैच में हुआ बवाल
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइम्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बीच विवाद हो गया और यह विवाद अंपायरिंग को लेकर था जिसमें गुजरात टाइम्स के कैप्टन शुभमन गिल का गुस्सा देखने को मिला और गिल ने दो बार अंपायर से भिड़ते भी दिखाई दिए. यह पहली बार तब हुआ जब गिल रनआउट होकर आपा खो रहे थे. यह घटना गुजरात की पारी के 13 वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. वही बाद में हैदराबाद की पारी के दौरान भी गिल अंपायर पर भड़कते हुए दिखाई दिए और इस बार फैसला थर्ड अंपायर से जुड़ा था जिस पर गिल ने इस फैसले को असंतोषजनक बताया और अंपायर से बहस करने लगें. वही अभिषेक शर्मा ने शुभमन शिल को शांत कराने की कोशिश की.

अंपायर पर क्यों भड़के गिल
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइम्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के 13 वें ओवर के आखिरी गेंद में जोस बटलर ने स्पिनर जीशान अंसारी की गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास किया और उनके बल्ले का किनारा लेकर यह शार्ट फाइन लेग की ओर चला गया.
इसी बीच शुभमन शिल और बटलर के रन लेने के लिए दौड़ने लगे और हर्षल पटेल ने तेज़ी से गेंद को कलेक्ट किया और स्ट्राइकर पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को फेंका और क्लासेन ने रन आउट करने की कोशिश में दस्ताने से स्टम को हिट किया और साथ ही गेंद भी स्टम्प में लगी. इसके बाद अंपायर ने गिल को आउट बताया जिसपर गिल ने इसे असंतोषजनक बताया और बहस करना शुरू कर दिया.

वही मैच में बाल ट्रैकिंग के खराब तकनीक के चलते गेंद की पिचिंग का पता नहीं चल पाया और इससे सिर्फ गेंद का इम्पेक्ट और विकेट पर लगने की ही जानकारी मिल पाई. शुभमन गिल को लगता था कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर पिच हुई थी और इसका मतलब है गुजरात को रिव्यू गंवाना पड़ता. इसी बात को लेकर गिल और अम्पायर में बहस शुरू हो गई लेकिन अभिषेक शर्मा ने बीच-बचाव में गिल को शांत कराया.
गिल ने खेली धमाकेदार पारी
गुजरात टाइम्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की गिल ने 38 गेंदों पर 76 गेंद बनाएं जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे. जोस बटलर ने भी 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली उन्होंने 172.97 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 186 में ही सिमट के रह गई.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम