Wednesday, July 2, 2025

GT vs RR: आईपीएल के 23 वें मुकाबला में गुजरात की जीत! राजस्थान को 58 रनों से हराया

Must read

GT vs RR: आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइम्स ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया. यह गुजरात की चौथी जीत है. यह मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स ने 218 का बड़ा स्कोर दिया था.

GT को मिला जीत

IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया है.यह इस सीज़न में गुजरात की चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

GT vs RR

गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे. साई सुदर्शन ने 82 रन बनाकर कमाल किया. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 159 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके और राशिद खान और साई किशोर को दो-दो सफलता मिली.गुजरात टाइटंस ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

राजस्थान रॉयल्स दबाव में ढह गई

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 218 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम की शुरुआत बहुत खराब रही.यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा अपना विकेट गंवा चुके थे, जब टीम का स्कोर मात्र 12 रन था.जायसवाल 6 रन और नितीश मात्र 1 रन बना पाएं.

GT vs RR

संजू सैमसन और रियान पराग की बेहतरीन पार्टनरशिप

संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर 48 रन जरूर जोड़े, लेकिन पराग 14 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय टीम को ध्रुव जुरेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले.राजस्थान की टीम भयंकर संकट में थी, लेकिन संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने 48 रन जोड़े.जब टीम की जीत की उम्मीद बंधनी शुरू हुई, तब सैमसन 41 रन बनाकर आउट हो गए। 116 के स्कोर तक राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.इसके बाद हेटमायर क्रीज पर कुछ देर टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज आते रहे और जल्दी आउट होकर जाते रहे. हेटमायर ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

राजस्थान को मिली हार

लास्ट में, राजस्थान रॉयल्स की टीम 159 रन ही बना सकी और मैच 58 रनों से हार गई. गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम पूरी तरह से ढह गई.

ये भी पढ़ें :CSK की रोमांचक जीत! नूर और गायकवाड़ के बाद रचिन रवींद्र ने किया कमाल

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article