GST 2.0:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को यह घोषणा करके बताया कि जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू की जाएगी और इस फैसले में उन्होंने 175 से अधिक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी. वर्तमान समय में जीएसटी की दरें हैं -5%,12%,18% और 28% . नई दरों के बाद जीएसटी स्लैब को घटा दिया गया है और काउंसिल के करीब साढ़े दस बजे की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण ने बताया था कि यह सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं.

टैक्स चोरी में आ सकती है कमी
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को जुलाई 2017 से लागू किया गया था और इसे लाने का मकसद टैक्स दरों में कमी लाना , प्रोसेस को सहुलियत भरा बताया था. इसके लागू होने के बाद वर्षों में इस व्यवस्था में राजस्व में बढ़ोतरी मिली है. मासिक राजस्व में धीमी ही निरंतर बढ़ोतरी मिली है लेकिन यह भी सच है कि इस व्यवसाय में बहुत सी खामियां भी देखने को मिली है. इसी के चलते टैक्स चोरी का मामला भी बढ़ रहा था और वहीं सरकार के इस फैसले के बाद अब इसमें कमी नज़र आ सकती है.
टैक्स के दरों में आई कमी
जीएसटी के दरों को आम आदमी के जेब खर्च को देखते हुए घटा दिया गया है. जीएसटी काउंसिल की 56 वें बैठक में वित्त मंत्रालय ने मंथन के बाद सरकार द्वारा नई जीएसटी दरों को लागू किया है.तो चलिए जानते हैं कि इस बदलाव से कौन सी चीजें सस्ती होगी और कौन सी महंगी –
सरकार ने कई रोजमर्रा के सामानों पर GST दरों में कटौती की है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.इन सामानों में शामिल हैं-
- साबुन, शैम्पू और टूथपेस्ट: अब 18% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- घी और मक्खन: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- नूडल्स और नमकीन: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- बर्तन: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- बच्चों की बोतलें, नैपकिन और डायपर*: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- सिलाई मशीन: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.

कृषि से जुड़े सामान
सरकार ने कृषि से जुड़े कई सामानों पर GST दरों में कमी की है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी. इन सामानों में शामिल हैं-
- ट्रैक्टर टायर: अब 18% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- ट्रैक्टर: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- सिंचाई की मशीनें: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.
- कृषि मशीनरी: अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा.

ऑटो-मोबाइल सेक्टर पर जीएसटी
सरकार ने ऑटो-मोबाइल सेक्टर पर जीएसटी दरों में कटौती की है, जिससे वाहन खरीदारों को राहत मिलेगी.
- छोटी कारें: 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा.
- मोटरसाइकिलें: 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा.

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर जीएसटी
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर जीएसटी दरों में कटौती की है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
- एयर कंडीशनर : 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा.
- बड़े टीवी (32 इंच से अधिक): 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा.
- वॉशिंग मशीन: 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा.
बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 56 वें बैठक में वित्त मंत्रालय ने गहन मंथन के बाद जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया गया और यह 22 सितंबर से लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”