Sunday, December 7, 2025

GST 2.0 आज से होगा लागू! जानें कौन-कौन सी चीजें होगी सस्ती?

Must read

GST 2.0:जीएसटी 2.0 का आगाज हो गया है और इसके तहत रोजमर्रा के बहुत सी चीजें अब कम दाम पर मिल रही है क्योंकि इस कैटेगरी में आने वाले 99% चीजों पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा और या इन्हें टैक्स फ्री किया गया है.

कौन-सी होगी सस्ती?

देव में नवरात्रि के नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर 2025 से जीएसटी रिफार्म (GST 2.0) लागू हो गया है और इसके साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले किराना सामान, डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर टीवी- एसी और कार-बाइक्स तक तमाम चीजों के रेट में भी बदलाव होने जा रहा है और यह सस्ते हो गए हैं.

GST 2.0 (photo credit -google)

सरकार ने जीएसटी ढांचे में बदलाव किया है जिससे जरूरी वस्तुएं और आम बाजार में मिलने उत्पाद अधिक किफायती हो गए हैं और आम लोगों के परिवारों को अब किराना, डेयरी प्रोडक्ट्स और घरेलू उपकरणों की कीमतों में राहत मिलेगा. सरकार ने जीएसटी में बदलाव करते हुए इसके नए टैक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को जरुरी वस्तुओं और व्यापाक बाजार के उत्पादों को अधिक किफायती बनाने के लिए तैयार किया है और और देश में आम आदमी के परिवार के लिए इसका मतलब है कि उन्हें अब किराने के बिल, डेयरी और उपकरणों की कीमतों पर राहत मिलेगा और इसकी शुरुआत घर के रसोई से होती है और इसे ध्यान में रखते हुए डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ खाद्य तेल , पैकेज्ड आटा और साबुन जैसी रोजमर्रा की आवश्यकत की चीजों भी संशोधित दरों पर सस्ती हो गई है और इसके अलावा दवाओं,बच्चों की पढ़ाई से जुड़े सामान, कार – बाइक्स , एसी और टीवी तक के दाम घट गए हैं.

इन सामानों पर “जीरो” जीएटी

जीएसटी रिफॉर्म के तहत सरकार ने कई सामानों के जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है और कुछ आइटम्स को जीएसटी फ्री कर दिया है. जिन सामानों पर अब जीरो जीएसटी लगेगा उनमें प्रमुख तौर पर खाद्य उत्पाद शामिल हैं. सरकार ने 5% से 18% तक के स्लैब में आने वाले कई उत्पादों को जीएसटी फ्री कर दिया है. इनमें यूएचटी दूध, छेना-पनीर, पिज्जा ब्रेड, सभी तरह की रेडी टू ईट रोटी और रेडी टू ईट पराठा शामिल हैं.इसके अलावा बच्चों की शिक्षा से जुड़े सामानों जैसे पेंसिल, कटर, रबर, नोटबुक, नक्शे-चार्ट, ग्लोब, वॉटर सर्वे चार्ट, एटलस, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक और लैबोरेटरी नोटबुक पर भी पहले लगने वाले 12% जीएसटी की जगह अब शून्य जीएसटी कर दिया गया है.

GST 2.0 (photo credit -google)

सरकार ने दवाएं और हेल्थ-लाइफ पॉलिसी पर जीएसटी खत्म करके लोगों को राहत दी है. सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं पर लागू 12 फीसदी जीएसटी को खत्म कर दिया है, जिनमें तीन कैंसर की दवाइयां भी शामिल हैं.इसके अलावा व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी को भी पूरी तरह से जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है. इससे यह जरूरी सामान और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी.सरकार ने ऊपर बताए गए सामानों और सेवाओं को जीएसटी फ्री किया है और तमाम जरूरत की चीजों को 5% जीएसटी स्लैब में शामिल किया है.

ये चीजें होगी सस्ती

जीएसटी रिफॉर्म के तहत कई खाद्य पदार्थों पर जीएसटी दरें कम कर दी गई हैं. वनस्पति वसा और तेल पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. मोम और वनस्पति मोम पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हो गया है.मांस, मछली और अन्य खाद्य उत्पादों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है.मक्खन और घी पर भी जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. चीनी और उबली हुई मिठाइयों पर जीएसटी 12%-18% से घटकर 5% हो गया है. चॉकलेट और कोको पाउडर पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हो गया है. पास्ता, कॉर्न फ्लेक्स, नूडल्स, बिस्कुट और माल्ट एक्स (गैर-कोको) पर जीएसटी 12%-18% से घटकर 5% हो गया है. जैम, जेली, मुरब्बा, मेवे और फलों का पेस्ट, सूखे मेवे पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. फलों का रस और नारियल पानी पर भी जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है.

GST 2.0 (photo credit -google)

जीएसटी रिफॉर्म के तहत कई रोजमर्रा के सामानों पर जीएसटी दरें कम कर दी गई हैं. शेविंग क्रीम, लोशन और आफ्टरशेव पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हो गया है. लकड़ी, लोहा, तांबा, एल्युमीनियम और प्लास्टिक से बने सामान्य टेबलवेयर और किचनवेयर पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है.बच्चों की दूध की बोतल, निप्पल और प्लास्टिक के मोती पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है.मोमबत्तियों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. छाते और संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. सिलाई सुइयों और सिलाई मशीनों के साथ उनके पुर्जों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. कपास या जूट से बने हैंड बैग पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. शिशुओं के लिए नैपकिन और डायपर पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है। पूरी तरह से बांस, बेंत या रतन से बने फर्नीचर पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. दूध के डिब्बे जो लोहा, स्टील या एल्युमीनियम से बने हैं उन पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों में एयर कंडीशनर, बर्तन धोने की मशीनें, टीवी (एलईडी, एलसीडी), मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है.

ये‌ भी पढ़ें:Pm Modi के एक फोन कॉल से हुआ GST में सुधार! वित्त मंत्री से बोले -” एक बार आप जीएसटी देख लो…”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article