Sunday, December 7, 2025

Govinda Sunita Divorce: तलाक को लेकर गोविंदा के पत्नी का सामने आया रिएक्शन! बोली -” मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा क्या?”

Must read

Govinda Sunita Divorce: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और पत्नी सुनीता अहुजा इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. इन्हीं अफवाहों के बीच दोनों को बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी पर एक साथ देखा गया और इसी दौरान दोनों ने तलाक के अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Govinda Sunita Divorce (Photo credit -google)

तलाक को लेकर क्या बोली सुनीता आहूजा?

हाल में बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को एक साथ देखा गया. इसी दौरान उन्होंने तलाक की अफवाहों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा -” आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ी है क्या हमको साथ में देखकर. इतना क्लोज देखकर .अगर कुछ हुआ होता तो आज हम इतने क्लोज नहीं रहते अगर हमारे बीच दूरियां होती. हमें कोई अलग नहीं कर सकता है , चाहें फिर भगवान ही क्यों न आ जाएं या ऊपर से शैतान. वो पिक्चर में है ना कि मेरा पति सिर्फ मेरा है बस मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है, किसी और का नहीं. जब तक हम कुछ न कहें कृपया ऐसी बातें ना करें.”

Govinda Sunita Divorce (Photo credit -google)

तलाक को लेकर गोविंदा ने कही ये बात

इस अवसर पर दिग्गज अभिनेता गोविंदा बोलते हैं -” जो कुछ भी मुझे मिला वह मां का आशिर्वाद है. आप मुझे स्त्री का विरोध करते हुए कभी भी दिखाई नहीं देंगे. घर परिवार में बस मैं यही प्रार्थना करता हूं किसी भी तरह का स्टारडम मिल जाएं फिर चाहे पैसे मिल जाएं लेकिन पुरूष को कर्म ईश्वर देता है और भाग्य देवी श्री.” आगे अभिनेता ने कहा -“बच्चों मन से मां बाप की सेवा करो. मुझे तो यह भी पता नहीं था कि जो चीज किस्मत में ना हो वह भी मिल जाती है. अगर जिंदगी में नम्बर वन बनना है तो मां बाप की सेवा करो.” लास्ट में अभानेता ने गणपति बप्पा मोरया बोला.

Govinda Sunita Divorce (Photo credit -google)

गणेश चतुर्थी पर गोविंदा ने कहा -“इससे ज्यादा कुछ खास नहीं है.जब भगवान गणेश ने अपना आशीर्वाद दिया, तो परिवार की कठिनाइयों को हटा दिया जाता है, और दुःख को हटा दिया जाता है … हम प्रार्थना करते हैं कि हम सभी सद्भाव में एक साथ रहें.मैं विशेष रूप से यश और टीना (अपने बेटे और बेटी का जिक्र करते हुए) के लिए आपकी शुभकामनाएं पसंद करूंगा. आप सभी उनकी मदद और उनका समर्थन कर सकते हैं. मैं उनकी सफलता के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूं. आपका प्यार और आशीर्वाद उनके नाम को मेरे से भी अधिक ऊंचा कर सकता है, और लोग आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि गोविंदा के बच्चों ने बिना किसी बाहरी समर्थन के इसे हासिल किया. “

ये भी पढ़ें:Govinda Sunita Divorce:गोविंदा की पत्नी सुनीता ने लगाई तलाक की अर्जी! एक्टर पर धोखा देने का आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article