Sunday, December 7, 2025

Govinda : अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत! अचानक हुए घर पर बेहोश कराया गया अस्पताल में भर्ती

Must read

Govinda:हिन्दी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. उनके दोस्त और वकील ललित बिंदल ने अभिनेता के सेहत से जुड़ी अपडेट को शेयर किया है.

Govinda (Photo credit -google)

गोविंदा के दोस्त ने दी अपडेट

अभिनेत्री गोविंदा को आधी रात को अपने घर में बेहोश होने के बाद मुंबई के जुहू स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराए गए.उनके दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल शाम को गोविंदा को डिसओरिएंटेशन अटैक आया था, जिससे उनकी याददाश्त चली गई और वो बेहोश हो गए. इस तरह के अटैक में व्यक्ति कुछ समय के लिए अपनी याददाश्त खो देता है या सही से पहचान नहीं पाता कि वह कहां है और क्या कर रहा है. गोविंदा को कमजोरी और बेचैनी भी महसूस हो रही थी.

Govinda (Photo credit -google)

आगे गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा की स्थिति को देखते हुए हमने पहले डॉक्टर से सलाह ली और दवा शुरू की, लेकिन रात में उनकी स्थिति फिर से बिगड़ गई. इसके बाद हमने उन्हें रात करीब 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया और गोविंदा अब डॉक्टर की निगरानी में हैं और सभी जरूरी जांच किए गए हैं.रिपोर्ट्स अभी आना बाकी है, लेकिन डॉक्टरों ने रूटीन जांच किया है.हम डॉक्टर की अगली सलाह का इंतजार कर रहे हैं और उसी के बाद आगे का फैसला लेंगे.

परिवार के लोग नहीं थे घटना के समय

अभिनेता गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे.गोविंदा की पत्नी सुनीता जी एक शादी में गई हुई थी और बाकी परिवार के सदस्य भी बाहर थे. अब सभी को सूचित कर दिया गया है और वे एक-एक करके वापस आ रहे हैं.

Govinda (Photo credit -google)

गोविंदा के मैनेजर ने भी दी जानकारी

एक्टर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा अब होश में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में है.दोपहर 12 बजे डॉक्टर उनकी स्थिति की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स अभी आना बाकी है.

Govinda (Photo credit -google)

वहीं एक्टर गोविंदा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में खबर सुनकर फैंस और नेटिजंस चिंतित है और कई लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस खबर से हैरान है. एक यूजर ने कहा, “गोविंदा को जल्द से जल्द ठीक कर दो भगवान.” दूसरे ने लिखा, “फैंस की दुआएं आपके साथ हैं गोविंदा.”

ये भी पढ़ें:Disha Patani के घर बरेली में हुई फायरिंग! हमलावरों ने पहले की रेकी फिर बरसाई गोलियां

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article