Tuesday, August 26, 2025

Celebrity Master Cheff:फराह खान के होली त्योहार के कमेंट पे भड़के लोग,”छपरी लोगों का त्योहार….” कहने पर हुई ट्रोल!

Must read

Celebrity Master Cheff: फराह खान इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टर सेफ में नज़र आ रही है हाल ही में उनका हिन्दूओं के त्योहार होली पर कमेंट करना भारी पड़ गया जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर Troll किया. वहीं कई लोगों ने फरहान खान के इस कमेंट को घटिया बोलकर माफ़ी मांगने को कहा.

Celebrity Master Cheff

Celebrity Master Cheff में फराह ने किया होली त्योहार पर कमेंट

Celebrity Master Cheff में बतौर जज फराह खान नज़र आ रही है. हाल ही फराह खान शो ने एक एपिसोड में हिन्दूओं के प्रमुख में Holi त्योहार को लेकर ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद यूजर्स भड़क गए. Farah Khan ने कहा था कि सारे छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली होता है. यह आपत्तिजनक कमेंट यूजर्स को पसंद नहीं आया और वह फराह को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. फराह ने Celebrity Master Cheff में जो कहा था, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Celebrity Master Cheff

फराह खान ने होली को बताया छपरी लोगों का त्योहार

बता दें कि यह विडियो BTS का है जिसमें पीछे एक्टर गौरव खन्ना और शेफ विकास खन्ना आपस में बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं फराह खान कैमरे में देखकर कह रही हैं- “सारे छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है. ये याद रखना.”

बता दें कि Farah Khan के इस comment पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है. कुछ यूजर्स ने जहां इसे वाहियात बताया तो वहीं कुछ ने फराह खान से माफी मांगने की डिमांड की. एक यूजर ने लिखा, “होली को छपरी लड़कों का त्योहार बताने वाली फराह खान में हिम्मत है तो यही ज्ञान ईद पर भी दे! हिंदू त्योहारों का अपमान करना सेक्युलरिज़्म नहीं, मानसिक दिवालियापन है. माफी मांगो, वरना जनता जवाब देना जानती है.”

Celebrity Master Cheff

कौन है Farah Khan?

Farah Khan भारतीय फिल्‍म निर्देशक, निर्माता, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर हैं. वह
Bollywood की बहुत सी फिल्‍मों में अपनी choreography की वजह से पहचान पाई है.100 से अधिक गानों में वे अपनी कोरियोग्राफी की कला दिखा चुकी है.

ये भी पढ़ें :Elvish yadav के खिलाफ दर्ज हुई FIR,चुम दरांग पर नस्लवादी कमेंट के लिए भेजा गया समन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article