Sunday, December 7, 2025

Drugs case : श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ को ड्रग्स मामले में समन! जानें क्या है पूरा मामला

Must read

Drugs case:मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड कलाकारों से जुड़े बड़े ड्रग मामले में एक और महत्वपूर्ण और बड़ा कदम उठाया है. एंटी‑नारकोटिक्स सेल (ANC) ने अभिनेता‑निर्देशक तथा श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस के अनुसार, उन्हें 25 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होना होगा.

Drugs case (photo credit -google)

जानें क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र में 252 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्ती से जुड़ा हुआ है जिसने ड्रग्स रैकेट के कई गहरे तारों का खुलासा किया है और इसी मामले में एक और चर्चित नया सोशल मीडिया इन्फूलेएसंर ओरहान अवात्रमानि उर्फ ओरी को भी एएनसी द्वारा समन भेजा गया है और ओरी ने गुरुवार को उपस्थित होना था लेकिन उन्होंने अतिरिक्त समय की मांग की थी और अब उन्हें 26 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Drugs case (photo credit -google)

एक वरिष्ठ ANC अधिकारी ने बताया कि दोनों सितारों का नाम तब उभरा जब मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सुहैल शेख, जिसे “लैविश” कहा जाता है, ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले दावे किए.उसने कहा कि फिल्म, फैशन और कुछ राजनीतिक लोग, यहाँ तक कि दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी उसके रेव पार्टियों में शरीक होते थे. अगर और विवरण चाहिए तो ऑनलाइन खोज कर देख सकते हैं.

Drugs case (photo credit -google)

विवादों में रह चुके हैं श्रद्धा कपूर से भाई

सिद्धांत कपूर का नाम पहले भी कई विवादों में आया है, और इस बार की जांच से पता चल रहा है कि आगे भी कई लोगों से लंबी पूछताछ हो सकती है. खास बात यह है कि वह साल 2022 में बेंगलुरु में एक रेव पार्टी में ड्रग्स लेते पकड़े गए थे, जिससे मीडिया में काफी हंगामा हुआ था . अब मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सुहैल शेख को पिछले महीने दुबई से वापस लाया गया, जिसके बाद केस की गति तेज़ हो गई.शेख को पहले महाराष्ट्र के सांगली में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती के साथ पकड़ा गया, और बाद में ANC की घाटकोपर शाखा ने भी उसे हिरासत में ले लिया.

Drugs case (photo credit -google)

सभी की नज़रें अभी 25 और 26 नवंबर पर गड़ी हुई हैं, क्योंकि सिद्धांत कपूर और ओरी को एंटी‑नारकोटिक्स सेल (ANC) के सामने अपना बयान दर्ज करना है. इन बयानों से इस हाई‑प्रोफ़ाइल मामले की आगे की दिशा तय हो सकती है.

ये भी पढ़ें:पीएम-सीएम बर्खास्तगी विधेयक पर जेपीसी विवाद

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article