Sunday, December 7, 2025

Taylor Swift से नफरत करने वाले Donald Trump ने दी सगाई की बधाई! फैंस रह गए दंग

Must read

Taylor Swift: अमेरिका की फेमस पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने दो साल के डेटिंग बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है और यह गुड न्यूज उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया जिसके बाद फैंस बहुत एक्साइटेड दिखाई दिए. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही इसपर रिएक्शन दिया है जिसके बाद उनका रिएक्शन देख फैंस दंग रह गए.

Taylor Swift and donald trump (photo credit -google)

टेलर स्विफ्ट ने की सगाई

फेमस पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने फाइनली दो साल के डेटिंग के बाद अपने लागटर्म ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स से सगाई कर ली है और इसकी घोषणा दोनों ने बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके की है. एक तस्वीर में ट्रैविस अपने घुटनों पर बैठकर टेलर कौ प्रपोज करते दिखाई दिए तो वहीं दूसरे फोटो में टेलर स्विफ्ट ने हीरे की अंगूठी ने सबका ध्यान खींच लिया और दोनों ने बहुत मज़ेदार कैप्शन में लिखा -” आपके अंग्रेजी शिक्षक और जिम शिक्षक शादी कर रहे हैं.”

Taylor Swift and donald trump (photo credit -google)

अमेरिका के राष्ट्रपति ने दिया रिएक्शन

मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने फुलबाल प्लेयर ट्रैविस केल्स से सगाई कर ली, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना रिएक्शन इस दिया है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा टेलर स्विफ्ट के खिलाफ रहते थे और वह हमेशा उनके लिए नफ़रत भरें ट्वीट को शेयर करते थे लेकिन सिंगर की सगाई पर वह भी उनकी खुशी में शामिल हो गए.

उन्होंने वाइट कैबिनेट में हुई मीटिंग के दौरान ट्रैविस और टेलर की सगाई पर रिएक्शन दिया है और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा-“मैं उन्हें बहुत भाग्य की कामना करता हूं. मुझे लगता है कि वह (ट्रैविस केल्स) एक महान खिलाड़ी है, वह एक महान व्यक्ति है, और मुझे लगता है कि वह (टेलर स्विफ्ट) एक शानदार पर्शन है.” बता दें कि कपल ने 26 अगस्त को सगाई का ऐलान किया था.

Taylor Swift and donald trump (photo credit -google)

पॉप सिंगर के डायमंड रिंग ने खींचा सबका ध्यान

जहां एक तरफ इंटरनेट पर टेलर स्विफ्ट और उनके ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ टेलर स्विफ्ट के रिंग की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींच लिया. फैंस ने देखा कि एक तरफ अंगूठी में टी लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ उनका कहना है कि दूसरी तरफ भी मैचिंग कोई अक्षर जरूर होगा. बता दें कि इस अंगूठी में एक बहुत बड़ा सा एंटीक हीरा नज़र आ रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक इस रिंग की कीमत लगभग 5,50,000 डालर होगी जो हमारे इंडियन करेंसी में लगभग 4.5 से 4.8 करोड़ रुपए के करीब है.

Taylor Swift and donald trump (photo credit -google)

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की मुलाकात साल 2023 में हुई थी. जब ट्रैविस केल्स टेलर के साथ एरास टूर concert में गए हुए थे और ट्रैविस ने टेलर को एक फैडशिप बैंड पहनाना चाहा लेकिन मौका ही नहीं मिला. फिर बाद में एक पॉडकास्ट में पता चला कि उनकी लव स्टोरी वहीं से शुरू हुई थी. सगाई के बाद अब फैंस को उनके शादी का इंतजार है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article