Sunday, December 7, 2025

Donald Trump ने फिर फोड़ा टैरिफ का बम! 100 % लगाने का लिया फैसला

Must read

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एक और बड़ा झटका लगा है और डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर टैरिफ का बम फोड़ दिया है और ट्रम्प ने जिन-जिन समानों पर टैरिफ को मुक्त करने का फैसला किया था अब उसी पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला ले लिया है. बता दें कि ट्रंप ने दवाइयों पर 100 फीसदी, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50% , फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% आयात लगाने का फैसला किया है.

Donald Trump (photo credit -google)

ट्रम्प ने बढ़ाया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है.इसका मतलब है कि अगर कोई कंपनी अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं बनाती है, तो उन्हें अपनी दवाओं पर 100% टैरिफ देना होगा.हालांकि, जिन कंपनियों ने अमेरिका में अपना प्लांट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, उन्हें इस टैरिफ से छूट दी जाएगी.

Donald Trump (photo credit -google)

ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी दवा उद्योग को बढ़ावा देने और विदेशी आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से लिया गया है.लेकिन इससे भारतीय दवा कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जो अमेरिका को बड़ी मात्रा में दवाएं निर्यात करती हैं.

किसको मिलेगा टैरिफ से छूटकारा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है और यह टैरिफ उन कंपनियों पर लागू होगा जो अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू नहीं करती हैं. ट्रंप ने कहा कि अगर कोई कंपनी अमेरिका में अपना प्लांट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देती है, तो उसे इस टैरिफ से छूट दी जाएगी.

Donald Trump (photo credit -google)

इसके अलावा, ट्रंप ने किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50% टैरिफ, फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. ट्रंप का कहना है कि यह फैसला उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी उद्योगों को बढ़ावा देना और आयात पर निर्भरता कम करना है.

ट्रम्प ने किया पोस्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति ने लिखा -” 1 अक्टूबर 2025 को हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100 फीसदी लगाएंगे जब तक कि कोई अमेरिका में अपना दवा निर्माण संयंत्र स्थापित नहीं कर रही हो. निर्माण का अर्थ होगा भूमिपूजन या निर्माणधीन इसलिए या निर्माणाधीन. इसलिए अगर निर्माण शुरू हो गया है तो इन दवा उत्पादों पर कोई भी टैरिफ नहीं लगेगा और इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद. “

ये भी पढ़ें:अमेरिका पर एस जयशंकर का प्रहार: रूस तेल खरीद पर ट्रंप को करारा जवाब

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article