Disha Patani: हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा और अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हाल ही में फायरिंग की घटना सामने आई और यह शुक्रवार को किया गया. बाइक पर बैठे दो हमलावरों ने ऐसा किया और नौ राउंड फायरिंग की. मकान पर छर्रे लगने के निशान मिले और सीसीटीवी फुटेज में हमला करने वाले दिखाई दिए. बता दें कि एक्ट्रैस के बरेली स्थित घर में शुक्रवार को हमला किया गया शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे किया गया. इसमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए हुआ था वहीं इस वारदात की जिम्मेदारी चर्चित अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित की आईडी सोशल मीडिया पर शेयर करके इस वारदात की जिम्मेदारी ली है और इसमें स्वामी अनुरूदाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया है और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी है.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी, उनकी मां और बहन रिटायर्ड मेयर खुशबू पाटनी घर में सो रही थी और एसएसपी ने वारदात के राजफाश के लिए एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीम को गठित किया है और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी जांच में जुट गए हैं.
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर से सटे हुए इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी ने शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना दी कि उनके दरवाजे पर फायरिंग करके कुछ लोग भाग गए हैं और पुलिस पहुंची तो घर की बालकनी के छज्जे पर फायरिंग के बहुत से निशान मिले और तीन बर्स्ट फायर की भी पुष्टि हुई है जिसमें नौ राउंड फायरिंग का प्रमाण मिल है.
गोल्डी बरार ग्रुप के लोगों ने किया हमला?
अभिनेत्री के घर में हुए फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं और एसएसपी ने खुद परिवार से मिलकर जानकारी को इकट्ठा किया है और घर पर चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है इसके अलावा पाटनी को सुरक्षा के लिहाज से दो गनर भी दिए गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट से लग रहा है कि गोल्डी बरार ग्रुप के लोगों ने परिवार को डराने के लिए फायरिंग की है.
फायरिंग से पहले की थी रेकी
इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि पाटनी परिवार को सिर्फ शुक्रवार तड़के फायरिंग के बारे में जानकारी मिली है. दनादन फायरिंग के बाद कुत्ते भौके तो पाटनी को लगा कि दूसरी बाइक पर दो अलग युवक बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे इसी गली में घुसे थे.

दोनों हमलावरों ने हेलमेट लगाया था और पीछे बैठा हुआ युवक पाटनी के घर के बाहर हवा में फायरिंग कर रहा था और बिना रूके हुए दोनों वहां से चले जाते हैं और सुबह पड़ोसियों ने पाटनी और उनके परिवार को आवाज के बारे में जानकारी दी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और शुक्रवार तड़के की घटना के बाद परिवार को साजिश का शक हुआ और अफसरों को जानकारी दी गई.
बता दें कि पिछले दिनों खुशबू पाटनी ने कथावाचक अनिरूद्धाचार्य ने लड़कियों पर तीखी टिप्पणी की थी और उनके इस बयान को मथुरा के संत प्रेमानंद से जोड़ा गया था और इसके बाद खुशबू को बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था वहीं बाद में खुशबू ने यह साफ किया उन्होंने प्रेमानंद महराज को लेकर कुछ नहीं कहा था और जो अनिरूदाचार्य को कहा था उसपर आज भी कायम है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

