Thursday, July 31, 2025

Dimple पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरा फंसे मौलाना साजिद! हुई गिरफ्तारी की मांग

Must read

Dimple:मौलाना साजिद रशीदी द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया गया है और इस मामले में अब मौलाना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है.महिला संगठनों ने भी मानसून सत्र में एनडीए के साथ अन्य दलों के सांसदों तीखा रिएक्शन दिया है और मौलाना को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग हो रही है.

Dimple ( photo credit -google)

मौलाना साजिद की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज़

मैनपुरी संसंद डिंपल यादव के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कर लिया गया है जो ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष है. उन पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है और यह कार्रवाई गोमतीनगर विकल्प खंड के निवासी प्रवेश यादव की शिकायत पर गई है जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए है.उन्होंने बताया कि मीडिया पर देखा कि मौलाना साजिद ने सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव पर आपत्तिजनक अभद्र भड़काऊ व स्त्री विरोध टिप्पणी की है. जिससे उन्हें एक महिला के व्यक्तित्व को ठोस पहुंची है. इसके साथ ही लोगों ने भड़काने की भी कोशिश की है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा बीएनएस 79,196,197,299,352,353 व आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर क्राइम सेल की सहायता से जांच की जा रही है.

Dimple ( photo credit -google)

कौन है मौलाना साजिद रशीद?

मौलाना साजिद रशीद भारत में मस्जिदों के इमामों के संगठन ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष है.उनको हमेशा अपने धार्मिक और सामाजिक बयानों को लेकर सुर्खियों में देखा गया है. मौलाना साजिद रशीदी धार्मिक रूप प्रभावशाली लेकिन विवादों से घीरे रहने वाले है. उनके बहुत से बयानों पर विवाद हो चुका है और धार्मिक विद्वान होने के चलते उनको बहुत से टीवी पर डिबेट्स के लिए भी बुलाया जाता है.मौलाना के बयान अक्सर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी फोकस होते हैं और मौलाना एक ऐसे धार्मिक नेता के रुप में भी मशहूर है जो मुस्लिम समुदाय को मुख्यधारा में लाने की बात करते हैं वहीं उनके कुछ बयानों में हिन्दू मुस्लिम तनाव को भी बढ़ाया है.

Dimple ( photo credit -google)

डिपल को लेकर मौलाना ने क्या कहा?

मौलाना साजिद रशीदि का एक वीडियो तेज़ से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी संसद डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा -” मैं एक फोटो दिखाता हूं जिसको देखकर शर्मा जाएंगे. मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं जो मोहतर्मा उनके साथ थी वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थी और उनका सर ढका हुआ था लेकिन दूसरी मोहतर्मा थी डिपल यादव! उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए. नंगी बैठी है.”

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article