Saturday, September 6, 2025

Dil Pe Chalai Churiya गाने में राजू कलाकार और अंजलि अरोरा ने मचाया धमाल! लोगों ने की जमकर तारीफ

Must read

Dil Pe Chalai Churiya: सोनू निगम का गाना “दिल पे चलाई छुरियां” टी सीरीज पर रिलीज किया गया है जिसमें कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा के साथ राजू कलाकार नज़र आ रहे हैं. आते ही यह गाना लोगों का फेवरेट बन गया है और यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि यह गाना 30 साल पहले आई ” सनम बेवफा ” का गाना है जिसे फिर से रीक्रिएट किया गया है. इस नए गाने में आवाज सोनू निगम ने दी है और इसमें सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल हुए राजू कलाकार भी है जिन्होंने पत्थर बजाकर यह गाना हुए फेमस हो गए.

Dil Pe Chalai Churiya (Photo credit google)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे राजू कलाकार

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर ” दिल पे चलाई छुरियां” गाने पर जमकर वायरल हो रहा था और अभी हाल ही इसका म्यूजिक एल्बम रिलीज किया गया है जिसमें राजू कलाकार के साथ कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा भी नज़र आ रही है. इस गाना 14 जुलाई को रिलीज किया गया और अब यह यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इस गाने में राजू कलाकार और अंजलि अरोरा के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजन अरोड़ा,ऋषभ शुक्ला और दीपक गर्ग भी नज़र आ रहे हैं.

Dil Pe Chalai Churiya (Photo credit google)

लोगों ने सोनू निगम की तारिफ की

“दिल पे चलाई छुरियां ” गाने में लोगों को कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और सभी ने पूरी टीम को बधाई दी है.लोगो ने सोनू निगम की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने कलाकारों को पहचाना और उन्हें मौका दिया. वहीं लोगों ने कमेट करते हुए कहा कि जब कोई गरीब वायरल होता है तो दिल को सुकून मिलता है और आगे लोगों ने मौका देने के लिए सोनू निगम की तारिफ की.

Dil Pe Chalai Churiya (Photo credit google)

30 साल बाद अचानक वायरल हुआ गाना

” दिल पे चलाई छुरियां ” 30 साल पहले सनम बेवफा का गाना है जिसमें हाल ही में सोनू निगम ने आवाज दी है. वहीं सोशल मीडिया पर बीते दिनों इस गाने पर वीडियो जमकर वायरल हुआ था और इसकी वज़ह राजू कलाकार ही थे.

Dil Pe Chalai Churiya (Photo credit google)

दरअसल, राजू कलाकार के दोस्त ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद आग की तरह यह गाना चारों तरफ फैल गया. फिर इस गाने पर लोगों ने जमकर रील बनाई यहां तक रेमो डिसूजा ने भी इसपर रील बनाई. इस गाने को टी-सीरीज पर रीलिज किया गया है और इस गाने में राजू कलाकार मार्बल बजाते हुए नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Anushka yadav कौन है? जिनके भाई के लिए Tej Pratap ने जगदानंद से लड़ गए थे

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article