Dharmendra Death:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और “ही‑मैन” के रूप में मशहूर रहे वरिष्ठ कलाकार धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके इस प्रस्थान से देओल परिवार और पूरे फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया है.उम्र‑संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण धर्मेंद्र कुछ समय पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे और बाद में घर पर उनका उपचार जारी था.अब उनके निधन की पुष्टि हो गई है. प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस दुखद खबर को साझा किया और अमिताभ -सलमान समेत ये एक्टर्स उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं .

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा -“धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वह एक प्रतिष्ठित फिल्म व्यक्तित्व, एक अभूतपूर्व अभिनेता थे जो अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएँ निभाईं, उसने अनगिनत लोगों को प्रभावित किया. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए समान रूप से प्रशंसित थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं
ॐ शांति.”
इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में स्थित पवन हंस श्मशान में जारी है.इस दौरान सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध लेखक सलीम खान भी श्मशान में उपस्थित रहे. धर्मेंद्र के अंतिम यात्रा में निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर भी उपस्थित रहे.
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया. कई कलाकार उनके अंतिम यात्रा में शरीक हुए, जबकि कुछ ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस दिग्गज को श्रद्धांजलि दी.

फरहान अख्तर ने अपने सोशल‑मीडिया अपडेट में लिखा, “धर्मेंद्र जी के निधन से फिल्म जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है. देओल परिवार को इस गहरी पीड़ा को सहन करने की शक्ति मिले.”

कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अलविदा, धर्म पाजी. आपका जाना अत्यंत दुःखद है.ऐसा लगता है जैसे फिर से पिता को खो दिया हो. आपके द्वारा दिया गया स्नेह और मार्गदर्शन हमेशा मेरे दिल और स्मृतियों में रहेगा. एक पल में किसी के दिल में बस जाना, यह बात आपसे बेहतर कोई नहीं समझता। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. भगवान आपको अपने चरणों में स्थान दें. “
करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर के साथ धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “हमेशा ऊर्जा से
भरपूर रहने वाले महान कलाकार.”

सुभाष घई और मनीष मल्होत्रा ने भी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि मनीष मल्होत्रा, दिव्येंदु और सुभाष घई ने भी ही‑मैन को याद करते हुए भावनात्मक पोस्ट साझा की. वहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया और इंस्टाग्राम पर भावनात्मक संदेश पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें:Akhilesh Yadav:मस्जिद में बैठक कर फस गए अखिलेश,मौलाना ने कहा मस्जिद खुदा का घर डिंपल मागे माफ़ी

