Dharmendra:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का अभी भी इलाज चल रहा है और इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उनके आसपास दिखाई दे रहे थे और उनकी पत्नी प्रकाश कौर रो-रोकर बेहाल थी और सनी देओल उन्हें संभाल रहे थे.परिवार के इस निजी और भावुक पल को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक स्टाफ ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया था. वहीं अब खबर है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीडियो वायरल करने वाला कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में अभिनेता धर्मेंद्र और उनके परिवार का चुपके से वीडियो बनाने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह वीडियो 13 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जब धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एक दिन हो गया था.

वायरल हुए वीडियो में धर्मेंद्र बिस्तर पर लेटे हुए हैं, जबकि उनके बेटे बॉबी देओल, सनी देओल और बेटियां अजीता और विजेता व परिवार के अन्य सदस्य उनके आसपास खड़े हैं. सभी चिंतित हैं और उनकी आंखों में आंसू हैं. वहीं अभिनेता सनी देओल के बेटे करण और राजवीर भी वहां मौजूद हैं.वीडियो में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं.

कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार यह पुष्टि की गई है कि अभिनेता का चुपके से वीडियो बनाने वाला कर्मचारी गिरफ्तार कर लिया गया है. धर्मेंद्र को सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा जैसे कई बड़े सितारे उनसे मिलने पहुंचे थे. हालांकि, दो दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.सनी देओल की टीम ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही होगा.इस दौरान एक्टर की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं, जिससे हेमा मालिनी और ईशा देओल नाराज हो गई थी.

वहीं हेमा मालिनी ने इस मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं, इसलिए वो कमजोर नहीं पड़ सकती हैं.उनके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं.एक्ट्रेस को खुशी है कि धर्मेंद्र घर वापस आ गए हैं, क्योंकि उन्हें अपने परिवार के बीच रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है.”
ये भी पढ़ें:Govinda : अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत! अचानक हुए घर पर बेहोश कराया गया अस्पताल में भर्ती

